2015 की धमाकेदार शुरुआत
बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को किराए पर छूट की खास योजना पेश की. इसके तहत कंपनी की सभी उड़ानों के लिए एक तरफ का न्यूनतम किराया 1,599 रुपए होगा. स्पाइसजेट के मुख्य कमर्शियल अधिकारी कनेश्वरन अविलि ने कहा, साल 2015 के पहले ऑफर के बेहतर नतीजे से हम उत्साहित हैं. इससे पता चलता है कि स्पाइसजेट पर भरोसा बरकरार है. इस खुशी में हमने वैलंटाइन डे ऑफर का फैसला किया है. साल 2015 की यह दूसरी छूट योजना है. आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने 5,00,000 सीटों के लिए खास पेशकश की थी, जिसके तहत एक तरफ की अग्रिम बुकिंग का न्यूनतम किराया 1,499 रुपए था.
58 परसेंट हुई हिस्सेदारी
आपको बताते चलें कि हाल ही में स्पाइसजेट की कमान अजय सिंह ने संभाल ली है. अजय की हिस्सेदारी 4.5 से बढ़कर 58 परसेंट हो गई है. हालांकि सन ग्रुप अब भी 10 परसेंट वारंट के परिवर्तन के जरिये एयरलाइन में 80 करोड़ का इनवेस्ट करेगा. फिलहाल स्पाइसजेट का बाजार पूंजीकरण करीब 1,000 करोड़ रुपये है. स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'इसी के साथ बोर्ड ने कंपनी को निर्देश दिया है कि वह इस निर्णय के बारे में विमानन मंत्रालय को सूचित करते हुए आवेदन करे. स्पाइसजेट लिमिटेड के पुनर्गठन, स्वामित्व व प्रबंधकीय नियंत्रण में परिवर्तन तथा पुनरुद्धार के बारे में अन्य सभी आवश्यक व उपयुक्त कदम उठाए.' सन ग्रुप के सीएफओ एसएल नारायण ने कहा कि ग्रुप अपनी पूरी 53.5 परसेंट इक्विटी अजय सिंह को ट्रांसफर करेगा. मगर वारंट कन्वर्जन के जरिये एयरलाइन में सन ग्रुप एक छोटा निवेशक (10 परसेंट) बना रहेगा.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk