features@inext.co.in 
KANPUR: जब से आमिर खान स्टारर मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की अनाउंसमेंट हुई है तब से यह बात साफ कही जा रही है कि यह मूवी विजुअली बहुत शानदार होगी और इसे 'आईमैक्स' फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यशराज फिल्म्स की इस मूवी के 'वीएफएक्स' हैंडल करने की जिम्मेदारी आमिर और आदित्य चोपड़ा ने अपनी इन-हाउस स्पेशल इफेक्ट्स विंग 'वाईएफएक्स' को दी है। इस मूवी के लिए खासतौर पर आदित्य ने 2016 में अपना विजुअल इफेक्ट्स विंग लॉन्च किया था। इससे पहले वह दूसरे 'वीएफएक्स' स्टूडियोज से काम लिया करते थे। 
बनाया अपना 'वीएफएक्स' विंग
एक सोर्स ने बताया, 'जब इस मूवी के डायरेक्टर विजय कृष्ण अचार्य ने यह स्क्रिप्ट आदी और आमिर को सुनाई तो वे दोनों समझ गए थे इस मूवी को बड़े लेवल पर बनाया जाएगा। उस वक्त ही आदित्य ने तय कर लिया था कि वह एक 'वीएफएक्स' विंग सेटअप करेंगे। इस विंग ने यशराज फिल्म्स के लिए थोड़ा काम भी किया है पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान वह पहला प्रोजेक्ट होगा जिसे 'वाईएफएक्स' पूरी तरह से हैंडल करेगा।' 
वक्त पर रिलीज हो फिल्म 
आदित्य को इस बात की अहमियत अच्छी तरह पता थी कि उनके पास एक 'वीएफएक्स'  विंग स्टैंडबाई में होना चाहिए ताकि पोस्ट-प्रोडक्शन का काम इस पीरियड ड्रामा मूवी की शूटिंग के साथ-साथ चलता रहे। टीम चाहती थी कि वह हर हाल में अपनी मूवी को नवंबर में रिलीज करे। सोर्स के मुताबिक, 'सबसे बड़ा चैलेंज था एक 'आईमैक्स' मूवी बनाना। जब भी कोई अहम सीक्वेंस शूट किया जाता था तो हमारी कोशिश रहती थी कि उसे एक तय वक्त में ही शूट किया जाए।' 

फुटेज लीक होने का था डर 
प्रोडक्शन से जुड़े सोर्स ने बताया कि आदित्य और आमिर के फैसले को बल तब मिला जब कई बड़े बजट की मूवीज की कुछ फुटेज लीक हो गईं। सोर्स का कहना था, 'जब बाहुबली 2 मूवी की फुटेज लीक हो गई थी तो आदी ने तय कर लिया था कि वह अपनी मूवी के 'वीएफएक्स' पर काम बंद दरवाजों के पीछे ही करेंगे। यही वजह रही कि उन्होंने अपना 'वीएफएक्स' विंग तैयार किया।' इस खबर पर यशराज फिल्म्स के स्पोक्सपर्सन का कहना है, 'हम एक ऐसी मूवी बनाना चाहते थे जो सबसे अलग और दिखने में शानदार हो। यही वजह थी कि हमने 'वाईएफएक्स' की शुरुआत की।' 

 

features@inext.co.in 

KANPUR: जब से आमिर खान स्टारर मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की अनाउंसमेंट हुई है तब से यह बात साफ कही जा रही है कि यह मूवी विजुअली बहुत शानदार होगी और इसे 'आईमैक्स' फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यशराज फिल्म्स की इस मूवी के 'वीएफएक्स' हैंडल करने की जिम्मेदारी आमिर और आदित्य चोपड़ा ने अपनी इन-हाउस स्पेशल इफेक्ट्स विंग 'वाईएफएक्स' को दी है। इस मूवी के लिए खासतौर पर आदित्य ने 2016 में अपना विजुअल इफेक्ट्स विंग लॉन्च किया था। इससे पहले वह दूसरे 'वीएफएक्स' स्टूडियोज से काम लिया करते थे। 

बनाया अपना 'वीएफएक्स' विंग

एक सोर्स ने बताया, 'जब इस मूवी के डायरेक्टर विजय कृष्ण अचार्य ने यह स्क्रिप्ट आदी और आमिर को सुनाई तो वे दोनों समझ गए थे इस मूवी को बड़े लेवल पर बनाया जाएगा। उस वक्त ही आदित्य ने तय कर लिया था कि वह एक 'वीएफएक्स' विंग सेटअप करेंगे। इस विंग ने यशराज फिल्म्स के लिए थोड़ा काम भी किया है पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान वह पहला प्रोजेक्ट होगा जिसे 'वाईएफएक्स' पूरी तरह से हैंडल करेगा।' 

वक्त पर रिलीज हो फिल्म 

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए आमिर- आदित्य ने लिया बड़ा फैसला,नहीं होगी 'बाहूबली 2' की गलती

आदित्य को इस बात की अहमियत अच्छी तरह पता थी कि उनके पास एक 'वीएफएक्स'  विंग स्टैंडबाई में होना चाहिए ताकि पोस्ट-प्रोडक्शन का काम इस पीरियड ड्रामा मूवी की शूटिंग के साथ-साथ चलता रहे। टीम चाहती थी कि वह हर हाल में अपनी मूवी को नवंबर में रिलीज करे। सोर्स के मुताबिक, 'सबसे बड़ा चैलेंज था एक 'आईमैक्स' मूवी बनाना। जब भी कोई अहम सीक्वेंस शूट किया जाता था तो हमारी कोशिश रहती थी कि उसे एक तय वक्त में ही शूट किया जाए।' 

फुटेज लीक होने का था डर 

प्रोडक्शन से जुड़े सोर्स ने बताया कि आदित्य और आमिर के फैसले को बल तब मिला जब कई बड़े बजट की मूवीज की कुछ फुटेज लीक हो गईं। सोर्स का कहना था, 'जब बाहुबली 2 मूवी की फुटेज लीक हो गई थी तो आदी ने तय कर लिया था कि वह अपनी मूवी के 'वीएफएक्स' पर काम बंद दरवाजों के पीछे ही करेंगे। यही वजह रही कि उन्होंने अपना 'वीएफएक्स' विंग तैयार किया।' इस खबर पर यशराज फिल्म्स के स्पोक्सपर्सन का कहना है, 'हम एक ऐसी मूवी बनाना चाहते थे जो सबसे अलग और दिखने में शानदार हो। यही वजह थी कि हमने 'वाईएफएक्स' की शुरुआत की।' 

ये भी पढ़ें: शादी के लिए इटली जा रहे प्रियंका- निक!

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk