वेब सीरीज : स्पेशल ओप्स 1.5 'द हिम्मत सिंह स्टोरी'
कलाकार : केके मेनन, आफताब शिवदसानी, गौतमी कपूर, विनय पाठक, परमीत शेट्टी
क्रियेटर्स : नीरज पांडे और शिवम नायर
चैनल : डिजनी प्लस हॉटस्टार
रेटिंग : तीन स्टार
You know the man, now you'll know his story. The wait is finally over. #HotstarSpecials #SpecialOps 1.5 streaming now.
Watch it now :- https://t.co/BoEETeUyVC pic.twitter.com/i2ZVQvSMEK— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) November 11, 2021
क्या है कहानी
इस बार हिम्मत (केके मेनन) की जिंदगी का प्रिक्वल है। दो ऑफिसर हिम्मत के सबसे नजदीकी अब्बास(विनय पाठक) को बुलाते हैं और हिम्मत की पिछली जिंदगी में जाते हैं। हिम्मत किस तरह, अपने तेज तर्रार दिमाग से अपने मिशन पूरे करता है। यह दिखाया गया है। इस बार शो में इमोशनल कोसेंट भी है। ओवर ऑल कहानी का नैरेटिव इतना मजेदार है कि आप सारे मिशन देख जायेंगे।
क्या है अच्छा
कहानी बिल्कुल खींची नहीं गई है। निर्देशन, नैरेटिव में काफी नयापन है। वन लाइनर जैसे कॉप फिल्मों में होना चाहिए, वैसे ही हैं। नीरज पांडे रोमांच बरकरार रखने में माहिर हैं।
क्या है बुरा
मिशन और मजेदार हो सकते थे।
अदाकारी
केके मेनन के लिए इस बार किरदार निभाना अधिक चैलेंजिंग रहा क्योंकि उन्हें अपनी मौजूदा उम्र से कम उम्र दिखना था। उन्होंने बिना हीरोबाजी किए, जबरदस्त अभिनय किया है।
वर्डिक्ट
स्पेशल ओप्स के फैंस इसे देखना पसंद करेंगे
Review by : अनु वर्मा
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk