कानपुर। भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक के ट्वीट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के विधायक राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा कर रहे थे। इस दाैरान बिगड़ते माहाैल को देख ओडिशा विधानसभा के स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो सदन से बाहर ही चले गए।
#WATCH Bhubaneswar: Speaker of Odisha Assembly Surya Narayan Patro leaves the House following an uproar by BJP & Congress MLAs in the assembly over law & order situation in the state. pic.twitter.com/KlTkaAnkcI
— ANI (@ANI) July 23, 2019
कर्नाटक संकट : आधी रात तक चला सियासी नाटक, आज होगा कुमारस्वामी सरकार का फ्लोर टेस्ट
स्पीकर तक पहुंचने की कोशिश करते विधायक
एएनआई ने सदन में हुई इस घटना का वीडियो भी ट्वीट किया। वीडियो के मुताबिक जब शोरगुल मचाते कुछ विधायक कुर्सी से उठते हैं और एक कुर्सी खिसकाकर उस पर चढ़ जाते हैं। इतना ही नहीं वह स्पीकर तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। यह देख स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो के बाॅडीगाॅर्ड उन्हें घेर लेते हैं और उनको लेकर सदन के बाहर चले जाते हैं।
National News inextlive from India News Desk