अलीगढ़ (आईएएनएस)। अजान और हनुमान चालीसा को लेकर लाउडस्पीकर विवाद दिन पर दिन गहराता जा रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) की महिला विंग की नेता रुबीना खान ने कहा है कि अगर हिंदू कार्यकर्ता 21 चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, तो मुस्लिम महिलाएं मंदिरों के सामने कुरान पढ़ेंगी। रुबीना खान के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है।
रुबीना का है ये आरोप
रुबिना ने संवाददाताओं से कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर मुस्लिम समुदाय को जानबूझकर निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों पर 'नरम' है। बाबरी वादी, इकबाल अंसारी ने रुबीना खान को 'अनावश्यक बयान' देने के लिए फटकार लगाई है।' राजनीतिक नेताओं को संवेदनशील मुद्दों के लिए लाभ प्राप्त करने की कोशिश करना बंद कर देना चाहिए। नमाज मस्जिदों में पढ़ी जानी चाहिए न कि मंदिरों के सामने।''
बयानबाजी से बचने की सलाह
हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने भी कहा कि नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो लोगों को भड़काने के लिए बनाए गए हों। मुसलमानों को भी ऐसा ही करना चाहिए क्योंकि यह जनहित में है।"
National News inextlive from India News Desk