साउथ कोरिया की एक फुटबॉल टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है. साउथ कोरियन मीडिया के अनुसार फिक्सिंग मामले में फंसे 14 लोगों में से 10 फुटबॉल प्लेयर हैं. बताया जा रहा है कि नाइन एन लीग के नौ प्लेयर्स पर कथित रूप से रिश्वत लेकर मैच का परिणाम प्रभावित करने का आरोप है.


अब फुटबॉल भी फिक्सिंग की गिरफ्त में


साउथ कोरिया फुटबॉल फेडरेशन की वेबसाइट के अनुसार दस फुटबॉल प्लेयर्स के अलावा चार लोग ऐसे है जो प्लेयर्स नहीं हैं, इन्हें भी दोषी पाया गया है. दो सट्टेबाज हैं जिन्होंनें मच के परिणाम को प्रभावित करने के लिए खिलाड़ियों को भारी रकम दी. लोकल मीडिया के अनुसार दोषी पाए गए खिलाड़ियों में किम डोंग हयूंग हैं जिन्होंने छह बार देश के बार नेशनल टीम को लीड किया है. किम को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था उस पर आरोप है कि उसने टीम के अन्य खिलाड़ियों को सट्टेबाजों से मिलवाया.

inextlive from News Desk