भारत को करना पड़ा दसवें स्थान से ही संतोष
प्रतिस्पर्धा के दौरान हंगरी की एडिना कलक्सर को उप विजेता घोषित किया गया. अमेरिका की एलिजाबेथ सैफ्रिट तीसरे स्थान पर रहीं. कोयल राणा से खिताब जीतने की उम्मीद कर रहे भारतीयों को एक बार फिर मायूस होना पड़ा और भारतीय प्रतिभागी को 10वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद उन्हें 'ब्यूटी विद अ पर्पज' और 'बेस्ट डिजायनर अवार्ड' से नवाजा गया. प्रतियोगिता में पहली बार पांच सुंदरियों को 'ब्यूटी विद अ पर्पज' घोषित किया गया.

समारोह में पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन भी
जानकारी है कि केन्या, गुयाना, ब्राजील और इंडोनेशिया की सुंदरियों को भी यह खिताब दिया गया. कोयल ने ग्रांड फिनाले की शुरुआत में 'डोला रे डोला...' गाने पर कुछ देर के लिए नृत्य भी किया. वर्ष 1994 की मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को इस अवसर पर आयोजकों की ओर से सम्मानित भी किया गया. ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या और मां वृंदा राय के साथ ग्रांड फिनाले देखने पहुंची थीं.

2000 के बाद भारत के हाथ नहीं लगा मिस वर्ल्ड का ताज
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा के बाद से कोई भारतीय सुंदरी यह प्रतियोगिता अपने नाम नहीं कर सकी है. दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने टीवी के माध्यम से प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले देखा और फिनाले में मिस वर्ल्ड के नाम के खुलासे तक हर किसी की सांसें थमी रहीं.

'आने वाले दिनों में मुझे संभालना होगा खुद को'
विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद स्ट्रॉस ने इसे एक बड़ी जिम्मेदारी करार दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों के लिए मुझे अपने आप को संभालना होगा. स्ट्रॉस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया. रविवार की रात स्ट्रॉस को विश्व सुंदरी चुनने के साथ ही 20 नवंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन हो गया.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk