तिरुवनंतपुरम (पीटीआई)। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में पावरप्ले में स्विंग गेंद का सामना करना उनकी टीम के लिए मुख्य चुनौतियों में से एक होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन टी20 श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की और टीम का हौसला बुलंद होगा। अब भारत का सामना अफ्रीका से होगा। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए अंतिम तैयारी का मौका है।

भारत के खिलाफ चुनौती को तैयार
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अफ्रीकी कप्तान ने भारत के खिलाफ क्या चुनौती आने वाली है , इस पर बात की। बावुमा ने कहा, "भारत में शुरुआत में तेज गेंदबाजों का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण है, वे गेंद को स्विंग कराते हैं और थोड़ा आगे रखते हैं। ये परिस्थितियां ऐसी हैं जो हमें दक्षिण अफ्रीका में नहीं मिलती।" हालांकि बावुमा अपनी तरफ से हर पहलू पर विचार कर रहे मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की तेज गेंदबाजी ​​की खामियां बुरी तरह उजागर हुईं।

कड़ी टक्कर की उम्मीद
रविवार को हैदराबाद में सीरीज डिसाइडर मैच में, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की दो अनुभवी तेज जोड़ी ने सात ओवरों में 79 रन दिए। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले हर्षल पटेल की बाॅलिंग भी निराशाजनक रही और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान को पता है कि भारत में सफल होने के लिए क्या करना पड़ता है। उन्होंने कहा, "हम भारत के खिलाफ खेलने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। कोशिश रहेगी कि जल्दी विकेट न गिरें लेकिन हाँ, भुवी और बुमराह हमेशा नई गेंद के साथ आपको चुनौती देते हैं।" प्रोटीज कप्तान ने आगे कहा, "पिछली बार जब हम यहां थे तो हमारी कड़ी परीक्षा हुई थी, हमें चुनौती दी गई थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसका काफी अच्छा जवाब दिया। हम उम्मीद करते हैं कि यह एक अच्छी श्रृंखला होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk