मुंबई (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा, 'यह उनके लिए कुछ अच्छा करने का शानदार मौका है, क्योंकि वह एक ऐसे समय में बोर्ड का शासन संभाल रहे हैं जब उसकी छवि गंभीर हो गई है।' पीटीआई से बातचीत में गांगुली ने कहा, 'जाहिर है, यह बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने देश के लिए खेला है और देश की कप्तानी की है। मैं ऐसे समय में काम कर रहा हूं जब बीसीसीआई पिछले तीन वर्षों से सबसे बड़ी स्थिति में नहीं है। बोर्ड की इमेज काफी खराब हुई है। मेरे लिए यह काफी अच्छा मौका है, जब मैं कुछ बदल सकूं।'
फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेटर पहली प्राथमिकता
47 साल के हो चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर गांगुली ने आगे कहा, 'अध्यक्ष बनने के बाद मैं बोर्ड से जुड़े सभी लोगों के साथ मिलकर वो काम करूंगा, जो प्रशासकों की समिति (सीओए) ने 33 महीनों तक नहीं किया। हम सभी से बात करेंगे क्योंकि हम फैसला करेंगे लेकिन मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेटरों की देखभाल करना होगा। यह पहली बात है जो मैं करूंगा। हम चाहेंगे कि उन क्रिकेटरों को फाइनेंशियल मजबूत बना सकें। भारत के लिए 18000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले सौरव गांगुली ने स्वीकार किया कि, उनका निर्विरोध चुना जाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन बीसीसीआई विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा संगठन है। वित्तीय रूप से भारत एक क्रिकेट पावरहाउस है, इसलिए यह एक चुनौती होगी।
Heartiest congratulations to @SGanguly99 for being unanimously elected @BCCI President. Wish you all the best for your term. You have made India and #Bangla proud. We were proud of your tenure as CAB President. Looking forward to a great new innings.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 14 October 2019
सोमवार को किया नाॅमिनेशन
बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली ने सोमवार को बोर्ड ऑफिस में अपना नाॅमिनेशन भरा। बता दें अंतिम फैसला चुनाव के बाद होगा। बता दें गांगुली को निर्विरोध अध्यक्ष चुनने के लिए बीसीसीआई मीटिंग में काफी हंगामा हुआ था। गांगुली का यह कार्यकाल 9 महीनों तक रहेगा।
23 अक्टूबर को होंगे चुनाव
बता दें बीसीसीआई ने कुछ समय पहले संघ से जुड़े कुछ अहम पदों के लिए अावेदन मांगे थे। अब जब बोर्ड अध्यक्ष की कमान सौरव गांगुली को सौंपी गई हैं। वहीं आईपीएल चेयरमैन के लिए बृजेश पटेल का नाम फाइनल किया गया। बता दें बीसीसीआई के चुनावों के लिए नाॅमिनेशन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर तय की गई। वहीं चुनाव 23 अक्टूबर को होंगे।
किन पदों को लेकर हो रहे चुनाव
भारतीय क्रिकेट बोर्ड में पांच बड़े पदों के लिए चुनाव हुए। इसमें प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट,सेक्रेटरी, ज्वाॅइंट सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष के पद शामिल हैं। इसके अलावा एक पोजीशन एपेक्स काउंसिल की है वहीं दो पद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के खाली हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk