गांगुली ने उठाए थे सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आईपीएल 10 की शुरुआत में ही धोनी की काबिलियत पर उंगली उठा दी थी। गांगुली ने धौनी की खराब फॉर्म के बाद कहा था कि वह अब टी 20 के लिए बेहतर बल्लेबाज नहीं रह गए हैं। दादा का कहना था कि, धोनी आईपीएल खासतौर पर टी-20 फॉर्मेट के लिए फिट नहीं बैठते। अब तो गांगुली ने आईपीएल की अपनी बेस्ट इलेवन टीम की भी घोषणा कर दी। जिसमें राणा, और पांडे जैसे नए खिलाड़ी हैं लेकिन धोनी का नाम गायब है।
गंभीर ने किया बचाव
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि, एक खिलाड़ी हमेशा फिनिशर की भूमिका में ही रहता है। हालांकि गंभीर ने धोनी का नाम लिए बिना कहा कि, एक खिलाड़ी चाहे पहले नंबर पर उतरे या आखिरी, उसकी जिम्मेदारी होती है टीम को जिताने की।
धोनी ने अब तक बनाए सिर्फ 129 रन
आईपीएल 2017 में धोनी ने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.80 की औसत से 129 रन बनाए हैं। 61 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो धोनी फ्लॉप ही रहे हैं। ऐसे में आलोचकों को मुंह खोलने का मौका मिल गया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk