22 साल पहले किया था डेब्यू
कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम में न जाने कितने खिलाड़ी आए और चले गए, मगर पहचान सिर्फ उनको मिली जो कुछ खास कर गए। आज से 22 साल पहले ऐसे ही दो युवा खिलाड़ियों सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने एक साथ टेस्ट डेब्यू किया। उस वक्त गांगुली की उम्र 24 साल थी तो द्रविड़ 23 के थे। इन दोनों ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला। अपने पहले ही मैच में दोनों बल्लेबाज ऐसा छाए कि अगले 15-16 साल तक ये टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज बने रहे। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बतौर कप्तान भी दोनों ने खूब नाम कमाया।
इंग्लैंड के खिलाफ उतरे थे मैदान पर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 1996 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेलने उतरी। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम में दो नए चेहरों को शामिल किया गया। यह सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के लिए पहला इंटरनेशनल मैच था। दोनों ही खिलाड़ी फर्स्ट क्लॉस क्रिेकेट में अच्छा खेलकर आए थे जिसकी बदौलत उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इंग्लैंड की पहली पारी 344 में सिमटने के बाद भारतीय बल्लेबाजों के पास दमखम दिखाने का अवसर आया। हालांकि इस मैच में डेब्यूटेंट गांगुली-द्रविड़ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाया।
पहले ही मैच में बना दिया शतक
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए गांगुली ने पहले ही टेस्ट में शतक ठोक दिया। उन्होंने 20 चौके लगाकर 131 रन की पारी खेली। वहीं द्रविड़ ने भी 95 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 429 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। बाद में इंग्लैंड ने दूसरी पारी 278 रन बनाए लेकिन तब तक 5 दिन खत्म हो गए थे और मैच ड्रा हो गया।
68 पारियां खेली हैं साथ-साथ
गांगुली और द्रविड़ ने वैसे कई सालों तक साथ-साथ क्रिकेट खेला। मगर टेस्ट की बात करें तो इस जोड़ी ने साथ में 68 पारियां खेली जिसमें दोनों ने मिलकर 3294 रन बनाए। इस दौरान 10 शतक और 12 अर्धशतक निकले। जब बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की आई तो गांगुली ने द्रविड़ से चार साल पहले ही संन्यास ले लिया। दादा ने 2008 में क्रिकेट छोड़ा, तो 'द वॉल' नाम से मशहूर द्रविड़ ने 2012 में क्रिकेट से दूरी बनाई।
अंडर-19 टीम में सचिन के बेटे को नहीं मिल रहा स्पेशल ट्रीटमेंट, रखा जा रहा ऐसे
फीफा वर्ल्ड कप : टीम की जीत की खुशी पर फैंस इतना कूदे कि हिल गई धरती, आ गया भूकंप
Cricket News inextlive from Cricket News Desk