डिजाइन और बिल्ड

अगर डिजाइन की बात की जाए तो यह फोन सोनी के पुराने प्रीमियम फोन्स की ओम्नीबैलेंस डिजाइन को फॉलो करता है. हालांकि इस फोन की बेजल को थोड़ा पतला किया गया है. फोन के कार्नर्स को पिछले फोन्स के मुकाबले ज्यादा घुमावदार बनाया गया है. एक्सपीरिया जेड 2 के दोनों ओर स्क्रेच रेसिसटेंट ग्लास लगा है. फोन सिर्फ 8.2mm मोटा, 73.3mm चौड़ा और 146.8mm लम्बा है. इस साइज स्पेसिफिकेशंस के साथ फोन को पकड़ना आसान होगा. हालांकि इस फोन को सिंगल हेंड से ऑपरेट करना थोड़ा टफ हो सकता है.

फीचर्स

इस फोन का सबसे बड़ा फीचर इसका 20.7 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस फोन का कैमरा एक्जमॉर आरएस सेंसर से लैस है जो बर्स्ट मोड देता है. इस फीचर से आप एक सेकेंड में कई इंटरेस्टिंग पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. फोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 2.2 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस डिवाइस के कैमरे में जिओटेगिंग, ईमेज स्टेबलाइजर, ऑब्जेक्ट ट्रेकिंग, रेड आई रिडक्शन और स्माइल शटर जैसे फीचर्स हैं.

review: sony xperia z2,जानें कितना अच्‍छा कितना खराब

फोन की हार्डवेयर क्षमता काफी अच्छी है. इस फोन में 2.3Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी है. इसलिए फोन की प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी होती है.

कनेक्टिविटी

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए A-GPS, ब्लूटूथ, एनएफसी और वाईफाई हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स हैं. एंटरटेनमेंट के लिए फोन में 3D मोशन गेमिंग, टीवी लांचर और ट्रेकआई डी जैसे फीचर्स हैं. हालांकि सोनी के कुछ फीचर्स जैसे सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क अभी सलेक्टेड मार्केट्स में हीं अवेलेबल है.

बैटरी लाइफ

इस फोन में 3200mAh की बैटरी है जो तकरीबन 19 घंटो का टाकटाइम देती है. हालांकि कंपनी का दावा है कि यह फोन 740 घंटो तक चल सकता है. इस फोन में म्यूजिक लिसनिंग टाइम 120 घंटे है और वीडियो प्लेबेक टाइम 10 घंटां का है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk