आज होगा लांच
एक ऑनलाइल शॉपिंग साइट अमेजन ने इस फोन के प्री आर्डर्स एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है. अभी इस साइट ने एक्सपीरिया जेड 2 को 55000 रुपये में यूरोपियन कंज्यूमर्स के लिए लिस्टेड किया है. हालांकि सोनी इस फोन को 8 मई यानी आज इस फोन को नई दिल्ली इंडिया में लांच कर सकती है. जानकारों के मुताबिक इस फोन के इंडिया वर्जन का प्राइस 55000 रुपये से कम हो सकता है.
कैमरा है 20 मेगापिक्सल का
सोनी ने अपने नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड 2 में 20.7 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया है. इस फोन का फ्रंट कैमरा 2.2 मेगापिक्सल का है जो आपको एचडी सेल्फी लेने में हैल्प करेगा.
प्रोसेसिंग स्पीड भी होगी सुपरफास्ट
इस फोन में स्नेपड्रेगन 800 2.3Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है. इस प्रोसेसर के साथ 3 जीबी की रैम और एडरनो 330 जीपीयू भी है. इस प्रोसेसिंग कांपिटेंसी से फोन बिना हैंग मल्टी टास्किंग फेसिलिटी दे सकता है. इसके साथ ही यूजर्स इस स्मार्टफोन पर हाईएंड गेम्स भी खेल सकते हैं.
महीने भर चलेगी फोन की बैटरी
इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी अवेलेबल है. हालांकि मैमोरी कार्ड की हैल्प से फोन की मैमोरी 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. फोन में 3200mAh की बैटरी है जो 13 घंटे का टॉकटाइम और 740 घंटो का स्टेंडबाई टाइम देती है.