बिल्ड एंड डिजाइन :-
सोनी हमेशा की तरह इस बार भी आकर्षक डिजाइन वाला हैंडसेट लेकर आई है। इसका स्टैंडर्ड लुक यूजर्स को काफी अट्रैक्ट कर सकता है। कंपनी ने इस बार Xperia M4 Aqua के एज पर थोड़ा चेंज किया है। इसके दोनों तरफ ग्लॉस स्क्रीन मौजूद है। इस हैंडसेट के एज राउंट शेप में है, साथ ही यह प्लॉस्टिक के बने हैं। फोन के ऊपरी हिस्से में ऑडियो जैक, जबकि लेफ्ट साइड माइक्रोयूएसबी पोर्ट है। जबकि नीचे की तरफ स्पीकर लगा हुआ है। राइड हैंड साइड ऊपरी की तरफ सिम स्लॉट, जबकि उसके बगल में पॉवर, वॉल्यूम और कैमरा शटर बटन मौजूद है। इसके पिछले हिस्से के लेफ्ट हैंड कॉर्नर पर कैमरा लगा हुआ है। आपको बता दें कि यह रिवर कवर नॉन रिमूवेबल है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन :-
सोनी कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Xperia M4 Aqua Dual में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपाप ओएस मिलेगा। कंपनी ने इसमें 5 इंच की डिस्प्ले लगाई है। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 64-bit ऑक्टा-कोर (quad-core 1.5GHz + quad-core 1.0GHz) प्रोसेसर मिलेगा। वहीं इसमें 2जीबी की रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी और 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी। सोनी कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Xperia M4 Aqua Dual में 13एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की ऑटोफोकस होगा। वहीं इसमें आपको 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Xperia M4 Aqua Dual में आपको 4जी, 3जी, GPRS/ EDGE, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी। हालांकि बैटरी बैक-अप में यह काफी बेहतरीन है। इसमें आपको 2400mAH की बैटरी मिलेगी। फिलहाल इसके कलर वैरिएंट पर बात करें तो इसमें आपको Black, White और Coral कलर मिलेगा।
परफॉर्मेंस और कैमरा :-
जैसा कि हमने सोनी के पुराने हैंडसेट में देखा है, उसी तरह Xperia M4 Aqua में भी हीटिंग इश्यू है। अगर आप सूरज की रोशनी में कैमरा यूज करते हैं या स्ट्रीम वीडियो देखने लगते हैं। तो इसका पिछला हिस्सा गर्म हो जाता है। यही नहीं अगर आप तुरंत इसे अपनी पॉकेट में रख लेते हैं तो आप फोन की गर्माहट से अनकंफर्टेबल फील करने लगेंगे। वहीं इसके यूजर इंटरफेस की बात करें तो यह काफी स्मूथ है। एनिमेशन से लेकर एप स्विचिंग तक कहीं भी समस्या नहीं आती। कॉल क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है, ईयरपीस स्पीकर काफी लाउड और क्िलयर है। सोनी स्मार्टफोन हमेशा अपनी गुड इमेज क्वॉलिटी के चलते पहचाना जाता है। इसी तरह Xperia M4 Aqua में भी आपको एक अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा।
वर्डिक्ट एंड प्राइस :-
सोनी का यह Xperia M4 Aqua हैंडसेट बेहतरीन फीचर्स के साथ मौजूद है। यह वॉटरप्रूफ भी है। लेकिन जिस तरह कंपनी ने इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी है। वह थोड़ी ज्यादा है। इससे कम कीमत में कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर कंप्टीशन किया जाए तो सोनी पीछे रह सकती है। हालांकि फोन में हीटिंग को छोड़कर अन्य कोई खराबी नहीं है।
Courtesy : firstpost.com
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk