सोनी का 64 बिट स्मार्टफोन
जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने इंडिया में अपना पहला 64 बिट स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन को ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है जिससे आपको हाई-फाई गेम खेलने में भी दिक्कत नहीं होती है. फोन के हैंग होने की चांसेज काफी कम दिखाई पड़ते हैं. स्क्रीन की बात करें तो इस फोन में आपको 5-इंच की 720p रेजुलेशन वाली एचडी डिस्प्ले मिलती है. फोन में एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट वर्जन लॉलीपॉप रन करता है. रैम 2 जीबी की है. इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे मेमोरीकार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन का सबसे खास पहलू है बैटरी जो 2 दिनों तक आपका साथ दे सकती है. कैमरे की बात करें तो फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का स्नेपर मिलेगा तो रियर साइड में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसके साथ ही डिवाइस 4जी कनेक्टिविटी से लैस है.
एक्सपीरिया C4 भी है खास
अगर दूसरे स्मार्टफोन एक्सपीरिया सी4 की बात करें तो यह डिवाइस मीडियाटेक प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है. इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है. बैटरी 2600mAh है और NFC, USB 2.0 और WiFi से लैस है. कैमरा पिछली डिवाइस की तरह ही फ्रंट में 5 और बैक में 13 मेगापिक्सल है. इसके अलावा फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की है.Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk