प्रोसेसिंग है पावरफुल
इस फोन में 1.2Ghz की क्लॉक स्पीड वाला क्वाडकोर प्रासेसर है. फोन में 1 जीबी की रैम लगी है जो इस फोन को हैंग होने से बचाती है. इस फोन में ईजिली गेम्स खेले जा सकते हैं. यह फोन एंड्रॉयड किटकैट से लैस है.
मिलेगा मेमोरी स्लॉट
इस फोन की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है. अगर आप गाने सुनने और पिक्चर्स क्लिक करना पसंद करते हैं तो आप 32 जीबी का मेमोरी कार्ड यूज कर सकते हैं. यह फोन 32 जीबी तक एक्सटरनल मेमोरी सपोर्ट करता है.
स्क्रीन है qHD
इस फोन में qHD स्क्रीन है जो 540x960p का रेजुलेशन देती है. फोन की स्क्रीन 4.8 इंच की है. फोन की डिजाइन ओम्नीबैलेंस है जिससे आप आसानी से फोन को पावर स्विच पर बैलेंस करके मूवीज देख सकते हैं.
कैमरा है जोरदार
इस फोन में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है. सोनी ने हाल ही में बैकग्राउंड डीफोकस नाम का कैमरा एडऑन भी अवेलेबल कराया है. इस कैमरा एडऑन से पिक्चर के बैकग्राउंड को डीफोकस किया जा सकता है. फोन का फ्रंट कैमरा वीजीए है.
प्राइस भी नही है ज्यादा
कंपनी ने इस फोन का प्राइस 20990 रुपये रखा है. इंटरेस्टेड स्मार्टफोन बायर्स इस फोन को प्री ऑर्डर कर सकते हैं.
Technology News inextlive from Technology News Desk