जापान ने दुरस्त की सुरक्षा
जापानी कंपनी सोनी कॉरपोरेशन की अमेरिका शाखा सोनी पिक्चर्स स्टूडियो पर हुए सायबर हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने इस जवाब में कड़ी कार्रवाही करने को कहा है. इसके साथ ही अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने इस हैकिंग मामले में नॉर्थ कोरिया का हाथ बताया है. यह देखते हुए जापान ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि जापान ने संभावित हमले के कूटनीतिक जवाब देने और इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरस्त करना शुरू कर दिया है.
रिलीज हो सकती है 'द इंटरव्यू'
हॉलीवुड स्टूडियो सोनी पिक्चर्स की फिल्म 'द इंटरव्यू' से पैदा हुआ विवाद जापान तक जा पहुंचा है. लेकिन सोनी पिक्चर्स ने इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला ले लिया है. गौरतलब है कि 'गार्जियन ऑफ पीस' नामक सायबर हैकर्स ग्रुप ने धमकी दी थी जो भी सिनेमाघर 'द इंटरव्यू' को प्रदर्शित करेगा उसे 9/11 जैसे हमले के लिए तैयार रहना चाहिए. इसके बाद सभी सिनेमाघरों ने फिल्म को दिखाने से मना कर दिया था. यह देखते हुए सोनी पिक्चर्स ने फिल्म की क्रिसमस रिलीज को कैंसल कर दिया था. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिल्म की रिलीज पर रोक को एक गलती बताया था. लेकिन अब सोनी पिक्चर्स ने क्रिसमस के ऐन मौके पर फिल्म को कुछ खास सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk