किसमें मिलेगा लॉलीपाप
कंपनी के मुताबिक, यह ओएस अपडेशन Xperia Z, Xperia ZL, Xperia ZR, Xperia Tablet Z Wi-Fi में मिलेगा। इसके साथ ही Xperia Tablet Z LTE यूजर्स भी अपडेट कर सकेंगे। हालांकि कंपनी में इन हैंडसेट के कुछ सेलेक्टेड वैरिएंटस जैसे C6602 and C6603 variants (for Xperia Z), C6503 and C6506 variants (Xperia ZL), C5503 only (for Xperia ZR), SGP311 and SGP312 (for Xperia Tablet Z Wi-Fi) and SGP321 only (for Xperia Tablet Z LTE models) पर उपलब्ध कराया है।

Xperia Z5 को मिलने वाली है कड़ी टक्कर

वैसे इस समय कंपनी का पूरा ध्यान अपने हाईरेंज स्मार्टफोन Xperia Z5 पर लगा हुआ है। यह हैंडसेट बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाला है। वहीं बुधवार को एप्पल ने भी आईफोन 6एस और 6एस प्लस लॉन्च करके मार्केट में कंप्टीशन को और टफ बना दिया है। ऐसे में सैमसंग का Galaxy S6 हैंडसेट भी मार्केट में लॉन्च हो चुका है और इसकी कीमत सोनी के हैंडसेट से कम ही है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk