बेहतर साउंड क्वालिटी
टीवा सेट वेज-शेप्ड हैं. सोनी के मुताबिक टीवी का यह शेप आपका स्पेस बचाने में मददगार होगा. वहीं इससे आप बड़े स्पीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे साउंड क्वालिटी इंप्रूव होगी. कंपनी का दावा है कि नए टीवी सेट्स पावरफुल पिक्चर प्रोसेसिंग इंजन के साथ मार्केट में उतारे गए हैं. इसके अलावा वे लेटेस्ट HDMI स्टैंडर्ड HDMI 2.0 को सपोर्ट करते हैं जिससे फास्ट मूविंग प्रोग्रैम्स जैसे स्पोर्ट्स की पिक्चर क्वालिटी को बेटर बनाता है.

बेहतर पिक्चर क्वालिटी
कंपनी के मुताबिक इन टीवी सेट्स में एक नया डिकोडर लगा है जिसमें बेटर कंप्रेशन फीचर है. इससे पिक्चर्स की क्वालिटी के साथ कहीं भी कंप्रोमाइज नहीं होगी. इसके साथ ही इसकी पिक्सेल क्वालिटी भी अच्छी जोकि ज्यादा शार्प एचडी इमेजेज देता है.

Courtesy- TECH2

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk