बैकग्राउंड करेगी डिफोकस
सोनी ने बैकग्राउंड डिफोकस नाम की एक एप लांच की है. इस एप से एक्सपीरिया यूजर्स फोटो क्लिक करते टाइम बैकग्राउंड को डिफोकस कर सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.
कैसे करेगी बैकग्राउंड ब्लर
यह एक सोनी एक्सपीरिया फोन्स के लिए एक एडऑन एप है. यह एप सोनी की कैमरा एप के साथ काम करती है. एप को गूगल प्ले से डाउनलोड करने के बाद एक्सपीरिया स्मार्टफोन यूजर्स इस एप को ओपन कर सकते हैं. इस एप से पिक्चर क्लिक करते टाइम आपके ऑब्जेक्ट और बैकग्राउंड में कम से कम 5 मीटर की दूरी होनी चाहिए.
कैसी है परफार्मेंस
गूगल प्ले स्टोर में इस एप को 4.3 स्टार्स मिले हैं. इस एप से फोटो क्लिक करते टाइम आपको ऑब्जेक्ट को कम से कम 15 से 45 सेंटीमीटर दूर रखना चाहिए. इस एप से एक्सपीरिया फोन्स की कैमरा केपेबिलिटी इनक्रीज हो जाती हैं.
Technology News inextlive from Technology News Desk