कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गणेशोत्सव का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार लोगों ने सार्वजनिक पंडालों से दूरी बनाए रखी और घर पर गणपति बप्पा का आवाहन किया। इसमें कई सेलेब्स भी शामिल हैं। लाॅकडाउन के दौरान लोगों की दिल-खोलकर मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद ने भी इस बार घर पर गणेश उत्सव मनाया।गणेश विसर्जन करने जाते एक्टर सोनू सूद। फोटोः योगेन शाह

सोनू को बुधवार को गणेश जी का विसर्जन करते देखा गया। घर से अपने हाथों में उठाकर सोनू बप्पा को गाड़ी में बिठाकर विसर्जन करने लाए। इस दौरान उनके साथ पूरा परिवार था।गणेश विसर्जन करने जाते एक्टर सोनू सूद। फोटोः योगेन शाह

तस्वीरों में आप देखेंगे कि, सोनू अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ बप्पा को घर से विसर्जन करने ले जा रहे हैं। सोनू ने अपनी कार के पीछे बप्पा की मूर्ति रखी और खुद भी वहां बैठ गए।गणेश विसर्जन करने जाते एक्टर सोनू सूद। फोटोः योगेन शाह

यही नहीं विसर्जन से पहले सोनू ने गणेश जी की आरती भी की और फिर उन्हें अंतिम विदाई दी। बता दें महाराष्ट्र में गणपति जी की पूजा बहुत धूमधाम से मनाई जाती है मगर इस बार कोरोना के चलते सभी भक्तों ने प्रोटोकाॅल का पूरा ध्यान रखा।गणेश विसर्जन करने जाते एक्टर सोनू सूद। फोटोः योगेन शाह

सोनू सूद भी गणपति जी को विसर्जित करते वक्त मास्क पहने नजर आए। साथ में उनके परिवार के सभी सदस्यों ने नियमों का पालन किया।गणेश विसर्जन करने जाते एक्टर सोनू सूद। फोटोः योगेन शाह

एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन के दौरान मजदूरों की मदद करने में सबसे आगे रहे थे। सोनू ने ट्वीट के जरिए लोगों को उनके घर पहुंचाया, लोग उन्हें नया मसीहा बताने लगे।गणेश विसर्जन करने जाते एक्टर सोनू सूद। फोटोः योगेन शाह

सोनू ने न सिर्फ जरूरतमंदों को घर पहुंचाया बल्कि उन्हें नौकरी और रहने की जगह भी दिलवाई।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk