कोची (आईएएनएस)। सोनू सूद ने देश भर में जगह- जगह फंसे प्रवासी मजदूरों को बसें चलवा कर उनके घरों तक भिजवा दिया है। अब सोनू ने लाॅकडाउन के चलते केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट कर उनके घरों तक पहुंचाया है। राज्यसभा एमपी अमर पटनायक ने शुक्रवार को सोनू सूद के इस इनिशिएटिव के बारे में और एयरलिफ्ट के बारे में बात करते हुए तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सोनू सूद आपने ओडिया गर्ल्स की मदद की उन्हें केरला से सेफली अपने घर पहुंचाने में। आपके इस परोपकारी कदम को सलाम है। ये देखना काफी दलिचस्प है कि आप किस तरह से जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं और उन्हें उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। भगवान आपको और स्ट्रेंथ दे।'
सूत्र ने दी एयरपोर्ट पर इन लड़कियों की तस्वीर
रिपोर्ट्स की मानें तो एक स्पेशल एयरक्राफ्ट का अरेंजमेंट किया गया था जिससे लड़कियों की मदद की जा सकेगी जो केरल में फंस गई थीं। ओडिशा की रहने वाली ये लड़कियां वहां एक स्थानीय कपड़ा फैक्ट्री में सिलाई और कढ़ाई का काम करती थीं। बोर्ड में 10 प्रवासी मजदूर भी थे जो एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अभिनेता के करीबी सूत्र ने आईएएनएस को उनके फोटो भी दिए हैं। इसमें हम कोच्चि हवाई अड्डे के बाहर खड़ी लड़कियों को देख सकते हैं और भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद लड़कियों ने खुशी- खुशी कैमरे के सामने पोज दिया। इस दौरान उनके हाथों में सोनू की तस्वीर थी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk