नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे। इस दाैरान चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी अपने पिता से मिलने जेल पहुंचे। आईएनएक्स मीडिया मामले में  चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है।


देश में आर्थिक स्थिति पर चर्चा की थी

वहीं इससे पहले पिछले हफ्ते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल भी  तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात करने पहुंचे थे। इन कांग्रेस नेताओं ने चिदंबरम का हालचाल लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब आधे घंटे की मीटिंग के दाैरान कांगे्स नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालात और देश में आर्थिक स्थिति पर चर्चा पी चिदंबरम से चर्चा की थी।
जेल में बंद चिदंबरम के 74वें बर्थडे पर बेटे ने लिखा खत, 'डियर अप्पा' कोई भी 56 आपको नहीं रोक सकता
चिदंबरम 74वां बर्थडे भी जेल में मना
वित्त मंत्री रहते हुए पी चिदंबरम 2007 में 305 करोड़ रुपये के आईएनएक्स मीडिया को दिए गए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं। 16 सितंबर काे उनका  74वां जन्म दिन जेल में ही मना। इस दाैरान उनके बेटे ने उन्हें एक लेटर लिखकर उनके लिए अपना प्यार व सम्मान व्यक्त किया था।

 

National News inextlive from India News Desk