features@inext.co.in 
KANPUR: सोनम कपूर ने अपने करियर में रोमांटिक और इमोशनल फिल्में तो काफी सारी कर ली हैं। पर अब उनकी चाहत बाहुबली बनने की है। आनंद आहूजा से शादी के बाद सोनम कपूर अब अपने करियर को नए सिरे से आगे बढ़ाना चाहती हैं। वह पिता अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग तो कर ही रही हैं लेकिन उसके बाद वह दिलकेर सलमान के साथ जोया फैक्टर में भी काम करेंगी। 
बना हुआ है कंफ्यूजन 
भारतीय पौराणिक कथाओं पर बेस्ड गोविंदा, कृष्णा उदयशंकर की तीन किताबों की सीरीज का पहला पार्ट है। ये मॉडर्न महाभारत जैसा होगी। सोनम के मुताबिक भारत में जब से लोगों ने परदे पर बाहुबली और पद्मावत की भव्यता देखी है तो गोविंदा से भी ऐसी उम्मीद की जा सकती है। पर सोनम अब तक ये नहीं तय कर पाई हैं कि इस नॉवेल पर वो एक टेलीविजन सीरीज बनाएं या इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारें। 
दो साल का लगेगा समय  
हालांकि, लोगों की राय ये है कि इस पर फिल्म ही बनाई जानी चाहिए जबकि सोनम के मुताबिक इस फिल्म को बनने में करीब दो साल का समय लगेगा। हाल ही में सोनम ने दो किताबों पर फिल्मों बनाने के लिए उनके राइट्स लिए हैं। इनमें अनुजा चौहान का नॉवेल 'बैटल ऑफ बिटोरा' है और दूसरी कृष्णा उदय शंकर का नॉवेल 'गोविंदा' है। 

 

features@inext.co.in 

KANPUR: सोनम कपूर ने अपने करियर में रोमांटिक और इमोशनल फिल्में तो काफी सारी कर ली हैं। पर अब उनकी चाहत बाहुबली बनने की है। आनंद आहूजा से शादी के बाद सोनम कपूर अब अपने करियर को नए सिरे से आगे बढ़ाना चाहती हैं। वह पिता अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग तो कर ही रही हैं लेकिन उसके बाद वह दिलकेर सलमान के साथ जोया फैक्टर में भी काम करेंगी। 

बना हुआ है कंफ्यूजन 

भारतीय पौराणिक कथाओं पर बेस्ड गोविंदा, कृष्णा उदयशंकर की तीन किताबों की सीरीज का पहला पार्ट है। ये मॉडर्न महाभारत जैसा होगी। सोनम के मुताबिक भारत में जब से लोगों ने परदे पर बाहुबली और पद्मावत की भव्यता देखी है तो गोविंदा से भी ऐसी उम्मीद की जा सकती है। पर सोनम अब तक ये नहीं तय कर पाई हैं कि इस नॉवेल पर वो एक टेलीविजन सीरीज बनाएं या इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारें। 

सोनम कपूर भी अब बनना चाहती हैं 'बाहुबली'

दो साल का लगेगा समय  

हालांकि, लोगों की राय ये है कि इस पर फिल्म ही बनाई जानी चाहिए जबकि सोनम के मुताबिक इस फिल्म को बनने में करीब दो साल का समय लगेगा। हाल ही में सोनम ने दो किताबों पर फिल्मों बनाने के लिए उनके राइट्स लिए हैं। इनमें अनुजा चौहान का नॉवेल 'बैटल ऑफ बिटोरा' है और दूसरी कृष्णा उदय शंकर का नॉवेल 'गोविंदा' है। 

ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने आलिया से पूछा सवाल, क्यों इतनी कम लेती हो फीस?

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk