KANPUR: साल 2018 सोनम कपूर आहूजा के लिए बहुत लकी साबित हुआ है। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो जहां इस साल उन्होंने लंबे वक्त तक उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर इस साल रिलीज हुईं उनकी पैडमैन, वीरे दी वेडिंग और संजू जैसी मूवीज सक्सेसफुल रहीं। मूवीज को लेकर सोनम का कहना है कि वह ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहती हैं जिनका सोसाइटी पर कोई असर तो पड़े ही, साथ ही साथ वे एंटरटेनिंग भी हों।
कैसे चुनती हैं अपना रोल
33 साल की इस एक्ट्रेस का कहना है, 'एक फिल्म तभी चलती है जब आपको उसकी कहानी और अपने किरदार पर भरोसा हो। मैं इस बात का भी ध्यान रखती हूं कि क्या मूवी की कहानी या मेरा किरदार सोसाइटी पर अपना असर छोड़ेगा और क्या लोगों के सामने कोई बात रखते हुए वह एंटरटेनिंग भी रहेगा। मैं ऐसी ही मूवीज का हिस्सा बनना चाहती हूं जो लोगों से कुछ कहें और उनका दिल भी बहलाएं।'
'लाइट-हार्टेड' मूवी की थी तलाश
सोनम ने अनुजा चौहान के नॉवेल द 'जोया फैक्टर' पर इसी नाम से बन रही मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बताया, 'मजे की बात यह रही कि हर किसी को लगा था कि मैं ही जोया का रोल करूं। मैं चाहती थी कि कोई 'लाइटहार्टेड' मूवी करूं पर सब चाहते थे कि मैं ड्रामा करूं। खूबसूरत के बाद मैं एक 'लाइट-हार्टेड' मूवी कर रही हूं। अभिषेक शर्मा (डायरेक्टर) बहुत शानदार इंसान हैं। मैंने दिलकेर सलमान के साथ शूटिंग शुरू भी कर दी है।'
जारी है सक्सेसफुल सफर
यह साल सोनम के लिए बहुत सक्सेसफुल रहा है। इसको लेकर उनका कहना है, 'जब से रांझणा रिलीज हुई है, तब से मेरे लिए चीजें अच्छी ही रही हैं। इसको लेकर मुझे बहुत खुशी महसूस होती है। मैंने कुछ ऐसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया जिन्हें मुझपर भरोसा था। बीते कुछ सालों में लोगों की सोच में भी बदलाव आया है। रांझणा को रिलीज हुए छह साल हो गए हैं। भगवान का शुक्र है कि तब से लेकर आज तक मेरी कोई भी मूवी फेल नहीं हुई है।'
फादर संग किया है काम
बता दें कि सोनम की झोली में विधु विनोद चोपड़ा की मूवी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा भी है। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि इसमें सोनम अपने फादर अनिल कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा जब बाप-बेटी की यह जोड़ी किसी मूवी में साथ काम करेगी। अपने फादर अनिल के साथ काम करने को लेकर सोनम का कहना था, 'फैमिली के साथ काम करने में हमेशा ही मजा आता है।'
KANPUR: साल 2018 सोनम कपूर आहूजा के लिए बहुत लकी साबित हुआ है। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो जहां इस साल उन्होंने लंबे वक्त तक उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर इस साल रिलीज हुईं उनकी पैडमैन, वीरे दी वेडिंग और संजू जैसी मूवीज सक्सेसफुल रहीं। मूवीज को लेकर सोनम का कहना है कि वह ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहती हैं जिनका सोसाइटी पर कोई असर तो पड़े ही, साथ ही साथ वे एंटरटेनिंग भी हों।
33 साल की इस एक्ट्रेस का कहना है, 'एक फिल्म तभी चलती है जब आपको उसकी कहानी और अपने किरदार पर भरोसा हो। मैं इस बात का भी ध्यान रखती हूं कि क्या मूवी की कहानी या मेरा किरदार सोसाइटी पर अपना असर छोड़ेगा और क्या लोगों के सामने कोई बात रखते हुए वह एंटरटेनिंग भी रहेगा। मैं ऐसी ही मूवीज का हिस्सा बनना चाहती हूं जो लोगों से कुछ कहें और उनका दिल भी बहलाएं।'
सोनम ने अनुजा चौहान के नॉवेल द 'जोया फैक्टर' पर इसी नाम से बन रही मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बताया, 'मजे की बात यह रही कि हर किसी को लगा था कि मैं ही जोया का रोल करूं। मैं चाहती थी कि कोई 'लाइटहार्टेड' मूवी करूं पर सब चाहते थे कि मैं ड्रामा करूं। खूबसूरत के बाद मैं एक 'लाइट-हार्टेड' मूवी कर रही हूं। अभिषेक शर्मा (डायरेक्टर) बहुत शानदार इंसान हैं। मैंने दिलकेर सलमान के साथ शूटिंग शुरू भी कर दी है।'
जारी है सक्सेसफुल सफर
यह साल सोनम के लिए बहुत सक्सेसफुल रहा है। इसको लेकर उनका कहना है, 'जब से रांझणा रिलीज हुई है, तब से मेरे लिए चीजें अच्छी ही रही हैं। इसको लेकर मुझे बहुत खुशी महसूस होती है। मैंने कुछ ऐसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया जिन्हें मुझपर भरोसा था। बीते कुछ सालों में लोगों की सोच में भी बदलाव आया है। रांझणा को रिलीज हुए छह साल हो गए हैं। भगवान का शुक्र है कि तब से लेकर आज तक मेरी कोई भी मूवी फेल नहीं हुई है।'
फादर संग किया है काम
बता दें कि सोनम की झोली में विधु विनोद चोपड़ा की मूवी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा भी है। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि इसमें सोनम अपने फादर अनिल कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा जब बाप-बेटी की यह जोड़ी किसी मूवी में साथ काम करेगी। अपने फादर अनिल के साथ काम करने को लेकर सोनम का कहना था, 'फैमिली के साथ काम करने में हमेशा ही मजा आता है।'
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK