गूगल इंडिया ने जारी की टॉप ट्रेंडिंग पर्सनालिटी 2016 की सूची
गूगल इंडिया की साल 2016 की टॉप ट्रेंडिंग पर्सनालिटी की सूची में बेवफा सोनम गुप्ता और विजय माल्या ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात दे दी है। लिस्ट में बेवफा सोनम गुप्ता तीसरे नंबर पर है। पीएम नरेंद्र मोदी इस लिस्ट में टॉप 10 में भी शामिल नहीं हो पाये हैं। लिस्ट में पहला नंबर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। 8 नवंबर को पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से अचानक सोशल मीडिया पर बेवफा सोनम गुप्ता छा गईं। हर ओर सिर्फ सोनम गुप्ता की ही चर्चा हो रही थी।
जानिये कैसे इस महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पछाड़ा
इंडिया ने इन्हें किया गूगल में सबसे ज्यादा सर्च
गूगल इंडिया ने 2016 की टॉप ट्रेंडिंग पर्सनालिटी के साथ टॉप ट्रेंडिंग सर्च और टॉप ट्रेंडिंग मूवी की भी लिस्ट जारी की है। टॉप सर्च में ओलम्पिक गेम्स 2016 शामिल है। टॉप ट्रेंड मूवी में सुल्तान है। पर्सनालिटी में पहले नंबर पर अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप हैं। दूसरे नंबर पर भरतीय शटलर पीवी सिंधू का नाम है। जबकि तीसरे नंबर पर बेवफा सोनम गुप्ता का नाम शामिल किया गया है। केंद्र सरकार का सातवाँ वेतन आयोग, नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक काफी लोकप्रिय रहे। गूगल ने यह लिस्ट 14 दिसंबर को जारी की है। लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी भले ही ट्रेंडिंग न हों पर उनकी योजनाओं और नोटबंदी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk