कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sonakshi Sinha Wedding Reception Pics: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल को सात साल तक डेट करने के बाद फाइनली उनसे शादी रचा ली। एक्ट्रेस ने 23 जून को अपने बांद्रा वाले बंगले में जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की और उसी दिन शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। सोनाक्षी ने रिसेप्शन लुक के लिए एक रेड बनारसी साड़ी को चूज किया, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं। वहीं दूल्हे राजा जहीर इकबाल व्हाइट कलर की शेरवानी में काफी डैशिंग लगे। कपल की इस रिसेप्शन पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की, जिनकी फोटो देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा।

Source - Pallav Paliwal

कपल की रिसेप्शन पार्टी में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा की खुशी देखते ही बन रही थीं।

Source - Pallav Paliwal

सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग रिसेप्शन में एक्ट्रेस रेखा ने भी अपनी सादगी और खूबसूरती से चार चांद लगा दिए।

Source - Pallav Paliwal

सोनाक्षी सिन्हा की बेस्ट फ्रेंड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी भी इस वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुईं।

Source - Pallav Paliwal

वहीं सिंगर रैपर हनी सिंह ने भी अपनी दोस्त सोनाक्षी के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की।

Source - Pallav Paliwal

बॉलीवुड के सल्लू भाई इस फंक्शन में शामिल हुए। खबर है कि सलमान खान को कपल की शादी का पहला कार्ड दिया गया था।

Source - Pallav Paliwal

वहीं इस ग्रैंड रिसेप्शन में एक्ट्रेस काजोल ने भी शिरत की, साथ ही उनकी बहन तनुश्री भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं।

Source - Pallav Paliwal

हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और उनके मंगेतर सिद्धार्थ भी कपल की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे।

Source - Pallav Paliwal

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस रिसेप्शन पार्टी में अपने फैशन का तड़का लगाया।

Source - Pallav Paliwal

एक्ट्रेस विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।

Source - Pallav Paliwal

अनन्या पांडे के बिना एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने इस पार्टी में शिरकत की।

Source - Pallav Paliwal

यूलिया वंतुर ने इस पार्टी में ब्लू कलर की साड़ी में कहर ढाया।

Source - Pallav Paliwal

हैंडसम हीरो बन एक्टर फरदीन खान ने रिसेप्शन पाटी में ली एंट्री।

Source - Pallav Paliwal

एक्टर अरबाज खान अपनी भतीजी अलिजे के साथ नजर आए।

Source - Pallav Paliwal

वहीं कमेडिन जाकिर खान भी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा बनें।

Source - Pallav Paliwal

एक्ट्रेस तब्बू ने गुलाबी सूट पहन कर कपल की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की।

Source - Pallav Paliwal

झक्कास एक्टर अनिल कपूर और चंकी पांडे ने इस पार्टी में एक साथ पोज दिए।

Source - Pallav Paliwal

एक्ट्रेस डेजी शाह ने इस पार्टी के लिए एक पिंक कलर की सुंदर सी आउटफिट पहनी।

Source - Pallav Paliwal

वहीं फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी वाइफ के साथ इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा बनें।

Source - Pallav Paliwal

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk