शो के लेटेस्ट तीनों पार्ट हटा लिये
शो एआईबी रोस्ट 28 जनवरी को यूट्यबू पर अपलोड किया गया है. कहा जा रहा है कि यह बेहद शर्मनाक है. इसमें समाज के लिए एक गलत मैसेज जा रहा है. इंडियन कल्चर और भारतीय महिला की छवि को खराब कर रहा है. हालांकि अब इसके खिलाफ बढ़ते विरोध को देखते हुए इसके लेटेस्ट एपिसोड के तीनों पार्ट हटा लिये है, लेकिन अब इस शो के समर्थन में अभिनेत्री सोनाक्षी, परिणीति और अलिया भट्ट आ गयी हैं. उन्ा लोगों ने टि्वटर पर इस शो के बारे में खूब समर्थन किया है. हालांकि वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज ऐसे हैं जो इस शो में प्रयोग होने वाली अभद्र भाषा का विरोध कर रहे हैं.
So nice to see twitter is filled with such angels who point out hypocrisy n never use foul language n have nvr laughed at dirty jokes (haw)
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 3, 2015
Some "not taking life so seriously" lessons are needed. DESPERATELY!!!!
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 3, 2015
गलत भाषा का इस्तेमाल किया
कल इस शो पर जब सेंसर बोर्ड के सदस्य व फिल्म मेकर अशोक पंडित ने विरोध जताया था तो करण्ा जौहर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. गौरतलब है कि अभिनेता अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और करण जौहर के खिलाफ इस शो को लेकर मामला भी दर्ज हो चुका है. इन लोगों ने इस कॉमेडी शो ‘एआईबी नॉकआउट’ की एक कड़ी के दौरान एक-दूसरे और श्रोताओं के खिलाफ गाली-गलौज और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. इस शो की शुरुआत करन जौहर के ‘लेट द फिल्द बिगिन’ की घोषणा से शुरू होती है. हालांकि इसके साथ ही अन्य परफॉर्मरों ने भी श्रोताओं का मजाक उड़ाया था. जिसमें दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट शामिल थीं.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk