कानपुर (फीचर डेस्क)। इंडिया में सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ 'मी टू' मूवमेंट का आगाज करने वाली एक्टे्रस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक को फिर से एक रियलिटी शो का जज बनाने पर उस चैनल को क्रिटिसाइज किया था। सिंगर सोना मोहपात्रा भी चैनल के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं।
तनुश्री ने किया सपोर्ट
तनुश्री ने अपने इंटरव्यू में सोना को भी अप्रीशिएट किया, जिसके बदले इस सिंगर ने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि 'मी टू' इतनी आसानी से नहीं मरेगा। सोना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरी लड़ाई केवल एक आदमी के खिलाफ नहीं है बल्कि पूरे सिस्टम के खिलाफ है, जो सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे मामलों को आम और मामूली समझता है।'
#MeToo में फंसे अनु मलिक अभी भी हैं सिंगिंग शो के जज, 'टीआरपी जरूरी है या ह्यूमन वैल्यूज'
पूरे सिस्टम के खिलाफ है यह लड़ाई
तनुश्री से पहले भी हमें बहुत लोगों ने सपोर्ट किया है जो दिखाता है कि अभी ऐसे लोग हैं जो इन पापियों से लड़ना चाहते हैं। 'मी टू' इतनी आसानी से नहीं मरेगा।' बता दें कि चैनल ने पिछले साल आरोप लगने पर अनु को शो से हटा दिया था पर इस साल फिर उनकी वापसी हो गई। कुछ दिन पहले अनु ने भी एक ओपन लेटर लिखकर खुद को बेगुनाह बताया था।
features@inext.co.in
रियल्टी शो में बतौर जज अनु मलिक की वापसी से भड़कीं सोना मोहापात्रा
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk