मुंबई (आईएएनएस)। म्युजिशियन व सिंगर सोना मोहापात्रा ने कोरोना महामारी में संघर्ष कर रहे डाॅक्टर्स का प्रोतसाहन बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने डाॅक्टर्स के लिए एक म्युजिकल वेबिनार का आयोजन किया है। इसके तहद सोना अपने कुछ गाने अंबरसरिया, नैना, बेखौफ और रुपैइया गा कर 90 मिनट का परफार्मेंस देंगी। इसके साथ- साथ वो अपने होम स्टूडियो तराशा से फैंस का इंटरैक्शन भी कराएंगी। सोना ने कहा, 'हमारे मेडिकल प्रोफेशनल्स और हेल्थ केयर वर्कर्स असली हीरो हैं और उन्हें इस वक्त हमारे प्यार व सपोर्ट की जरुरत है।'
कोरोना से जंग लड़ने के लिए डाॅक्टर्स कर रहे एक्स्ट्रा काम
सोना ने आगे कहा, 'डाॅक्टर्स व नर्सों के लिए इस वक्त अपना प्यार और केयर दिखाएं। वो इस वक्त कोरोना से जंग लड़ने के लिए घंटो- घंटों एक्स्ट्रा काम कर रहे हैं क्योंकि मेडिकल स्टाफ की कमी हो रही है। ये जाॅब इस वक्त काफी रिस्की है। जहां एक ओर लोग कोरोना से बच कर घरों में बैठे हैं वहीं ये मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीजों के बीच घुस कर उन्हें ठीक करने में लगे हैं। जिस तरह बाॅर्डर पर जिंदगी और मौत अपने हाथ में नहीं होती, उसी तरह इस वक्त डाॅक्टर्स भी हैं जो हमारे लिए लड़ रहे हैं।'
15 मई को करेंगी परफार्म और मेडिकल स्टार को देंगी ट्रिब्यूट
सोना ने महामारी को लेकर आगे बताया, 'कोई भी चीज लोगों को इस महामारी के लिए तैयार नहीं कर सकती है। इसलिए मैं उनके ध्यान को महामारी से हटाना चाहती हूं और अनइंटरप्टेड इंटरटेनमेंट लेकर आई हूं, उन्हें चियर करने के लिए, उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए और उन्हें ये बताने के लिए कि हम उनके प्रति कितना थैंकफुल हैं। इससे उन्हें हिम्मत मिलेगी और वो अपने काम को और भी मन लगा कर करेंगे। वो तो हमारे लिए कर ही रहे हैं, हमे हमारे हिस्से का करना चाहिए ताकि वो स्पेशल फील कर सकें।' बता दें कि सोना की ये परफार्मेंस 15 मई को ऑनएयर होगी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk