निजी सचिव मोहीउद्दीन की मौके पर ही मौत
पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में चुनाव प्रचार के दौरान गत नौ मई को अली हैदर का अपहरण कर लिया गया था. बंदूकधारियों ने उनकी एसयूवी गाड़ी को रोक कर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं. हैदर के निजी सचिव मोहीउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल चार अंगरक्षकों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. तत्काल किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली थी. अब एक प्रतिबंधित संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है. अपने को अल-मंसूरीन ब्रिगेड नामक संगठन का प्रवक्ता बताने वाले अबु याजीद ने कहा कि अली हैदर गिलानी उनके कब्जे में है और सुरक्षित है. उसने कहा कि संगठन ईद के बाद अली हैदर का वीडियो जारी करेगा और अपनी मांगों के बारे में सूचना देगा.
International News inextlive from World News Desk