पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। अली हैदर गिलानी को तीन साल पहले मुल्तान से उस वक्त अगवा कर लिया गया था जब वो पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। माना जा रहा था कि तालिबान ने उन्हें अगवा किया था।
पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि गिलानी को एक “कामयाब ऑपरेशन में बचाया गया।” पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस ख़बर की पुष्टि की है और कहा है कि उन्हें ये ख़बर अफ़गान रक्षा अधिकारियों से मिली है।
अली हैदर गिलानी यूसुफ़ रज़ा गिलानी के सबसे छोटे पुत्र हैं. यूसुफ़ रज़ा गिलानी वर्ष 2008 से 2012 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे। पाकिस्तान में चरपमंथी गुटों का पैसों के लिए अगवा कर लेना आम बात है। इसी साल मार्च में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के अगवा बेटे शाहबाज़ तासीर को ज़िंदा बचाया गया था।
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk