परिवार से नहीं मिल पाये रितिक
अभी हाल ही में फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर हिस्टोरिकल स्टोरी पर आधारित फिल्म मोहन जोदड़ों बना रहे हैं. इस शूटिंग के दौरान सेट उन्होंने किसी को अपने करीबियों और मित्रों से मिलने की सख्त मनाही थी.इस फिल्म में अभिनेता रितिक रोशन भी काम कर रहे हैं. ऐसे में रितिक की फैमिली वहां घूमने के लिये गयी थी, लेकिन रितिक को वहां के नियमों का पालन करना पड़ा. हालांकि खुद रितिक ने भी खुशी से इसका पालन किया. इसके पीछे आशुतोष का कहना था कि फिल्म की सीक्रेसी को बरकरार रखने के लिये यह कदम उठाया गया न कि एक्टर को उनकी फैमिली से रोकने के लिये.
मोबाइल पर बैन
इस सीरीज में फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा का नाम भी आ गया है. अब उन्होंने भी अपनी फिल्म की शुटिंग के दौरान सेट पर एक अजीब प्रतिबंध लगा दिया है. इतना ही नहीं वह फिल्म साइन करने से पहले ही अभिनेता और अभिनेत्रियों से फिल्म की सीक्रेसी बरकरार रखने में पूरी हेल्प करेंगे का वादा करा लेते हैं. शायद इसी लिये उन्होंने फिल्म फैन की शूटिग के दौरान सबके मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया. इस फिल्म में मुख्य अभिनेता शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
मां से नहीं मिली प्रिंयका
फिल्म मेकर्स संजय लीला भंसाली भी इस दिशा में कदम उठा चुके हैं. फिल्म बाजीराव मस्तानी में अभिनेत्री प्रियंका को चोपड़ा को उनके इस रूल का शिकार होना पड़ा. प्रियंका की मां उनसे मिलने पहुंची थी, लेकिन भंसाली ने उन्हें मना कर दिया. जिससे प्रियंका और उनकी मां एक दूसरे से नहीं मिल पायीं. हालांकि इस फिल्म के अलावा भी भंसाली ने अपनी फिल्म रामलीला के सेट पर भी रोक लगा दी थी. इस दौरान उन्होंने फोन पर बैन लगा दिया था. जिसमें सारे रणबीर दीपिका समेत हर किसी को यह इस रूल का सामना करना पड़ा.
यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखे, कहानी को लीक से बचाने के लिये खास Diktats अपनाने वाले इन बॉलीवुड फिल्म मेकर्स को...
लीक हो गये थे गाने
फिल्म की सीक्रेसी को लेकर फिल्म मेकर्स जोया अख्तर ने भी कुछ खास कदम उठाये. उनकी फिल्म दिल धडकने दो के कुछ शॉट मोबाइल से सोशल साइट्स पर अपलोड किये गये. जानकारी होने पर जोया ने पूरी टीम को जमकर फटकार लगायी. इस दौरान प्रोडयूसर रितेश सिदवानी ने तुंरत सेट पर आने वालों की जानकारी खंगाली लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद ही जोया ने भी फिल्म के सेट पर मोबाइल फोन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिये संपादन कक्ष तक में मोबाइल यूज करने से रोक दिया है.
सिक्योरिटी एजेंसी को निकाला
फिल्म मेकर्स संजय गुप्ता ने फिल्म जज्बा की शूटिंग सेट पर भी मोबाइल पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है. इसी फिल्म से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन कम बैक कर रही हैं. इस फिल्म की कुछ पिक्चर्स जनवरी में सोशल मीडिया पर आ गयी थी. जिससे फिल्म मेकर्स को फिल्म की कहानी और उसकी सीक्रेसी के लिये यह कदम उठाना पड़ा. इतना ही नहीं उन्होंने तो इस घटना के बाद पूरी सिक्योरिटी एजेंसी को बाहर निकाल दिया.
Hindi News from Bollywood News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk