ये है फैक्ट्स
WhatsApp से जुड़ी ये कुछ ऐसी बातें हैं जो हम पहले शायद ही जाननते हो। आईए जानें इन बातों को।

1.
WhatsApp को याहू के एम्प्लीइज Brian Acton और Jan Koum  ने मिलकर साल 2009 में बनाया था।

2. इसने अपनी मार्कटिंग और पीआर आदि के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं किया था।

3.  WhatsApp मेसेंजर के 70 प्रतिशत यूजर इसपर डेली बेसिस पर एक्टिव रहते हैं।
बिना पैसा खर्च किए लांच हो गया था 19 बिलियन का whatsapp,जानें ऐसी ही कुछ अनोखी बातें
4. WhatsApp का कहना है कि रोजाना एक मिलियन लोग इस एप से जुड़ते हैं।

5. फिलहाल WhatsApp की टीम में 55 लोग ही काम कर रहें हैं।

6. ये पांचवा सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला एप है।
बिना पैसा खर्च किए लांच हो गया था 19 बिलियन का whatsapp,जानें ऐसी ही कुछ अनोखी बातें
7. WhatsApp एप के जरीए रोजाना औसतन 19 बिलियन मेसेज भेजे जाते हैं और 34 बिलियन मेसेज रिसीव रिसीव किए जाते हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इस ए के जरिए करीब 600 मिलियन तस्वीरें और 100 मिलियन वीडियो भेजे एवं रिसीव किए जाते हैं।

8. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने 19 बिलियन डॉलर में WhatsApp को खरीदा था।
बिना पैसा खर्च किए लांच हो गया था 19 बिलियन का whatsapp,जानें ऐसी ही कुछ अनोखी बातें

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk