सोमदेव क्वालिफायर में जगह बनाने के बाद खेल से हुए बाहर
शीर्ष भारतीय खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को बुधवार को एटीपी अटलांटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शिकस्त का सामना करना पड़ा। क्वालीफायर के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाने वाले 30 वर्षीय सोमदेव को अमेरिका के क्वालीफायर जारेड डोनाल्डसन के हाथों 1-6, 6-3, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। सोमदेव ने पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में दमदार वापसी की, लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में उन्हें फिर हार का सामना करना पड़ा। डबल्स में पूरव राजा अपने फ्रांस के जोड़ीदार फैबरिक मार्टिन के साथ उतरेंगे।
साकेत मायनेनी भी हारे
भारतीय डेविस कप खिलाड़ी साकेत मायनेनी को लेक्सिंगटन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, युकी भांबरी बारिश के चलते अपना मैच पूरा नहीं कर पाए। युकी अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहला सेट में 4-4 की बराबरी पर थे तभी बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा। युकी अगर पहले दौर का मुकाबला जीत जाते हैं तो दूसरे दौर में उनका सामना एक अन्य भारतीय रामकुमार रामनाथन से होगा।
मायनेनी को सातवीं वरीय ब्रिटिश खिलाड़ी बी लियाम से 2-6, 1-6 से हार मिली। डबल्स में मायनेनी और रामकुमार अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। मायनेनी और उनके बुल्गारिया के जोड़ीदार के दिमितार ने शीर्ष वरीय ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट और एंड्रयू विहंगटन की जोड़ी को 7-5, 5-7, 10-7 से पराजित किया। वहीं, राजकुमार ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार जॉहन मिलमैन के साथ मिलकर अमेरिका के सैम ब्रनेट और जोसे की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-0 से पराजित किया।Hindi News from Sports News Desk