लोगों के बिहेवियर पर उनके पर्सनल सुख-दुख का ही नहीं बल्कि सर्दी गर्मी का भी कितना ज्यादा असर पड़ता है। इस बारे में भले ही हमने आपने सोचा न हो, लेकिन यूरोपियन जर्नल ऑफ सोशल साइकोलॉजी में छपे एक अंतर्राष्ट्रीय शोध में यह बात पूरी तरह से साबित हो गई है कि तेज गर्मी के माहौल में लोग किसी की हेल्प करने को जल्दी तैयार नहीं होते।
यह है महिलाओं की शर्ट में बाईं ओर बटन लगे होने का राज
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्थित लीहाई यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर लिउबा बल्किन ने कहा, 'हमारे अध्ययन का केंद्र तापमान से लोगों के व्यवहार पर पडऩे वाला प्रभाव रहा। हमने पाया कि लोग असुविधाजनक वातावरण में दूसरे का सहयोग करने की कम इच्छा रखते हैं।’ अध्ययन को रूस की एक बड़ी रिटेल चेन के कर्मचारियों पर अंजाम दिया गया। असुविधाजनक रूप से गर्म वातावरण में काम करने वाले क्लर्क ग्राहकों की मदद को कम उत्सुक दिखे। इस दौरान उन्होंने लोगों को सुझाव देना भी पसंद नहीं किया। अध्ययन में मात्र 34 फीसदी लोगों ने माना कि उस असुविधाजनक माहौल में भी उन्हें लोगों की सहायता करते रहने का मन हुआ।
कश्मीर में पंडित टाइटल क्यों लगाते हैं मुसलमान?
ऐसी फूड प्लेट्स देखकर तो आप भी भूल जाएंगे खाना!
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk