शॉपिंग का होगा ऑप्शन  
ट्विटर यूजर्स को साइट में शॉपिंग के लिए 'बाय' का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करते ही यूजर्स अपने मनपसंद उत्पादों को पसंद कर उनकी खरीददारी कर कर सकेंगे. अभी फिलहाल यूजर्स को तब तक इसके लिए कुछ इंतजार करना होगा, जब तक कि इस 'बाय' के बटन का परीक्षण पूरा नहीं हो जाता.

और भी यूजर्स को जोड़ना है मकसद
ट्विटर ग्रुप के उत्पाद प्रबंधक तरुण जैन ने अपने ब्लॉग में इसके बारे में बताया कि ट्विटर में कुछ बदलाव लाया जा रहा है. यह कदम उसी दिशा में उठाया गया है. उन्होंने कहा कि इस कदम से ट्विटर यूजर्स से सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी इसके अलवा और नए संबंध विकसित होंगे, जिससे और भी ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकेंगे.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk