वायरस फैलाने के लिये कम्यूनिकेशन
वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया कि संक्रमण फैलाने के वक्त बैक्टीरिया एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं. इस खोज से इस बात का पता लगाने में सफलता मिलेगी कि जानवरों की बीमारियां मनुष्यों को कैसे संक्रमित करती हैं. बैक्टीरिया माहौल में ढलने के लिए कुछ अणु मुक्त करते हैं और इसी के जरिए एक दूसरे से संपर्क करते हैं. वैज्ञानिकों ने कहा कि ऐसे बैक्टीरिया जो अपने पनपने के लिए वातावरण बनाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करने में सक्षम होते हैं, वे मनुष्य समेत बहुत सी प्रजातियों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.
डिसीज पहचानने में मिलेगी मदद
वैज्ञानिकों द्वारा की गई इस खोज के जरिए ऐसी बीमारियों को वर्गीकृत करना आसान होगा जो ज्यादा प्रजातियों को प्रभावित करने की क्षमता रखती हैं. ऐसी बीमारियां मनुष्यों को आसानी से प्रभावित कर सकती हैं. ऐसे वर्गीकरण से स्वास्थ्य संबंधी खतरों को पहचानने और उनसे निपटने में आसानी होगी. मनुष्यों में पाए गए नए संक्रमणों में से ज्यादातर ऐसी बीमारियों से फैले हैं जो कि जानवरों से मनुष्यों में आई हैं. इनमें एंथ्राक्स और सुपरबग एमआरएसए जैसे बेहद गंभीर और कठिनाई से नियंत्रित होने वाले संक्रमण शामिल हैं. यह शोध यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग की अगुवाई में करीब 200 बैक्टीरिया के जेनेटिक कोड के विश्लेषण के जरिए किया गया.
Hindi News from Bizarre News Desk