इंटरनेट डेस्क (कानपुर)। शनिवार देर रात पीएम नरेंद्र मोदी का टि्वटर अकाउंट कुछ देर के लिए हैक हो गया था। इस दौरान उनके अकाउंट से बिटकॉइन को लेकर एक अजीब ट्वीट किया गया था। इस मैसेज में लिखा था कि भारत में बिटकॉइन को आधिकारिक तौर पर एक्सेप्ट कर लिया है और सरकार ने खुद 500 बिटकॉइन खरीदे हैं जिन्हें देशभर के नागरिकों में बांटा जाएगा। जल्दी करें और साथ में एक फर्जी वेबसाइट का एड्रेस भी दिया गया था, फिर यह भी लिखा था 'भविष्य आज ही आ गया है!
यह ट्वीट रात 2:11 पर किया गया।
Good Morning Modi ji,
Sab Changa Si?
SS Credit : @AdityaRajKaul pic.twitter.com/0YLVdzmreq— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 11, 2021
पीएमओ ने ट्वीट कर दी सफाई
पीएम के अकाउंट की हैकिंग को लेकर पीएमओ ने कुछ देर बाद ही एक ट्वीट जारी किया कि पीएम नरेंद्र मोदी का टि्वटर अकाउंट कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ था और इसकी जानकारी ट्विटर को दे दी गई और अकाउंट को तुरंत ही सिक्योर कर लिया गया है। इस दौरान की गई किसी भी ट्वीट को इग्नोर कीजिए। हालांकि तमाम लोगों को इस बात का मौका मिल गया कि जब पीएम मोदी का अकाउंट ही सेफ नहीं है तो उनका अकाउंट कैसे सुरक्षित रहेगा। तभी तो रविवार सुबह से ही ट्विटर पर पीएम मोदी अकाउंट #हैक्ड के नाम से मीम्स का ट्रेंड सा शुरू हो गया।
The Twitter handle of PM @narendramodi was very briefly compromised. The matter was escalated to Twitter and the account has been immediately secured.
— PMO India (@PMOIndia) December 11, 2021
In the brief period that the account was compromised, any Tweet shared must be ignored.
ट्विटर पर आयी मीम्स की बाढ़
यूजर्स ने इसको लेकर एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब और मजेदार मींस शेयर कर डालें। एक टि्वटर यूजर ने मिर्जापुर वेब सीरीज का एक फोटो लगाकर कैप्शन डाला, कि पीएम मोदी टि्वटर सीईओ पराग से कह रहे हैं आपसे बेटर उम्मीद किए थे हम।
Modiji to @paraga after his twitter account got #hacked pic.twitter.com/yCvw1RmUuH
— Ayush (@Ayushpa1703) December 12, 2021
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पर ट्वीट किया कि पीएम मोदी का अकाउंट भी हल्का सा ही सही लेकिन हैक हो गया। इससे साइबरसिक्योरिटी लेवल का भंडाफोड़ हो गया है।
Prime Minister&यs account hacked briefly. Cyber Security level exposed greatly. Good Morning.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) December 12, 2021
एक ट्विटर यूजर ने परेश रावल की मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि मोदी जी अगले दिन का अखबार पढ़ते हुए सोच रहे हैं कि कमाल है यह मैंने कब लिखा?
Modiji after reading tomorrow's newspaper headlines -#Hacked pic.twitter.com/lEuxaEWNZ0
— 𝐄𝐫. 𝐕𝐢𝐩𝐢𝐧 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯 (💯%𝐅𝐁) (@VipinYadav_1679) December 11, 2021
एक ट्विटर यूजर ने किसी अनजान हैकर के हवाले से फनी मींस ट्वीट किया। जिसमें सैक्रेड गेम्स का है दृश्य दिखाया गया था और हैकर की ओर से कैप्शन लिखा था। अपुन को जिंदगी में कुछ डेयरिंग करना था।
Meanwhile hacker : #Hacked pic.twitter.com/2mJ1e3IteF
— 𝙰𝚔𝚍𝚊𝚜 𝙷𝚊𝚢𝚊𝚝 (@Akdas_Hayat) December 12, 2021
एक ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी अपने ऑफिशल अकाउंट पर रात @ 2 बजे बोले, बिटकॉइन ले लो
#Hacked
— बाबा आरामदेव⚽ (@BabaAaramdevp) December 12, 2021
Modi Ji at 2AM from his official account: pic.twitter.com/S1h3iesjX9
एक यूजर ने ट्वीट करके लिखा है कि शायद नरेंद्र मोदी जी का अकाउंट हैक हो गया है और हैकर ने भी मोदी जी की तरह ही 15 लाख रुपए देने का वादा किया है, हालांकि इस बार यह पेमेंट शायद क्रिप्टो करेंसी में होगा।
Pm modi's account hacked
— Saurav Sood (@The_millionFolo) December 11, 2021
Hacker Bhai 15-15 lakh ki announcement bhi kar deta account se ....lol 🤣🤣🤣🤣#Hacked
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि जब पीएम मोदी का अकाउंट ही सुरक्षित नहीं है तो हम डिजिटल इंडिया कैसे बनाएंगे।
#Hacked Modi's account ?
— पाटील (@Patil_g_) December 12, 2021
Even PM account is not secure.
Aue ye digital India banayenge........
National News inextlive from India News Desk