रैली के बाद पहुंचे यहां
पटना में विशाल रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने। यहां उनके लिए बिहार के मुख्यत्री नीतीश कुमार, लालू यादव और उनके दोनों बेटों के साथ बेहतरीन लंच की व्यवस्था की गई थी। लंच में सारा खाना प्योर वेजिटेरियन था। इसे पंजाब में तरन तारन के मशहूर प्रेमी हलवाई ने तैयार किया था। इस दौरान पंजाब के सभी दिग्गज नेताओं और बिहार के मंत्रियों ने मिलकर गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां जन्मदिन मनाया।

पढ़ें इसे भी : दुनिया के इन 100 लोगों को एक साथ यूं रोता देख आपका दिल हंसेगा या फिर...!!!

ऐसे ली पीएम ने चुटकी
यहां खाने के दौरान प्रधानमंत्री ने माहौल को हंसी-मजाक से कुछ हल्का बनाने की कोशिश की। मौके पर उन्होंने 28 वर्षीय स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से मजाक शुरू किया, तो सब हंस पड़े। हंसी करते हुए पीएम उनसे बोले, 'आप तो कृष्ण कन्हैया हो गए हैं'। याद दिला दें कि तेज प्रताप यादव पिछले महीने मथुरा दौरे पर गए थे। उस दौरे के दौरान उन्होंने हाथों में बासुरी लेकर फोटो भी खिंचवाई थी। उसी फोटो पर मजाक करते हुए पीएम मोदी ने उनसे ये बात हंसी में कही।  

पढ़ें इसे भी : इस इंडियन कपल ने दुबई के स्वप्न लोक में की आलीशान शादी, पहली बार दिखा ऐसा नजारा!

जब पीएम मोदी ने लालू यादव के बेटे को बना डाला 'कन्‍हैया'

रैली में की नीतीश की तारीफ
8 नवंबर को नोटबंदी जैसे कदम के बाद पीएम मोदी अब पटना दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रूबरू हुए थे। बता दें कि नीतीश कुमार ऐसे अकेले विपक्षी नेता साबित हुए जिन्होंने पीएम के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया। इसी के साथ ही रैली में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के कड़ी आलोचना के बावजूद बिहार में शराब को प्रतिबंधित करने के कदम की भी सराहना की।

पढ़ें इसे भी : 14 साल की उम्र से साइकिल चलाते-चलाते कब 105 के हो गए, इन्हें पता ही नहीं चला

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk