कानपुर। 19 फरवरी, 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यासा' को बाॅलीवुड में आज 62 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में लीड कास्ट गुरु दत्त, वहीदा रहमान और मीना कुमारी थे। फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में दिलीप कुमार को विजय नाम के ट्रैजिक पोएट का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया था पर आखिरी समय में दिलीप ने न कह दिया। बी टाउन की खबरों के मुताबिक फिल्म में वेश्या का किरदार पहले नरगिस और मधुबाला निभाने वाली थीं पर किसी वजह से वो मूवी से बाहर हो गईं। वहीं उनकी जगह फिल्ममेकर्स ने एक्ट्रेस वहीदा रहमान और माला सिन्हा को इस किरदार के लिए चुना।
टाॅप 10 रोमांटिक फिल्मों में शुमार
दिलीप कुमार के मना करने के बाद उनकी जगह गुरु दत्त ने ले ली और फिल्म में उस कवि का किरदार निभाया। गुरु दत्त उस कवि के रोल में पर्दे पर खुद को दुनिया की भीड़ में खोजने वाले इंसान के तौर पर दिखाना चाहते थे। मालूम हो गुरु उस वक्त फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए सट्रगल कर रहे थे। वहीं इस फिल्म ने उन्हें एक मौका दिया जिसने रिलीज होते ही उस दौर में लोगों के दिल को छू लिया। ये फिल्म टाॅप रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार हैं। मिड डे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक टाइम मैगजीन ने आज के दौर में 'प्यासा' मूवी को टाॅप 10 मोस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में रखा था।
दिखी वहीदा-गुरु की शानदार केमिस्ट्री
फिल्म में वहीदा रहमान एक वेश्या का किरदार निभाती दिखी हैं जिसका नाम गुलाबो होता है जो कवि का रोल निभा रहे गुरु दत्त का प्यार बन जाती हैं। गुरु फिल्म में वहीदा के साथ रोमांटिक होते दिखे हैं जिसे लोगों ने पसंद किया। वो फिल्म में अपनी एक किताब लिखते हैं जिसमें वो अपनी प्रेमिका बनी वहीदा के लिए सारा प्यार शब्दों के रूप में उड़ेल देते हैं। वहीदा भी गुरु की कविताओं की किताब छपवाने में उनकी मदद करने लगती हैं। मालूम हो फिल्म में गुरु ऐसे कवि के रोल में दिखे जिसके पास न घर है न परिवार, वो दिन-रात बस ड्रिंक करता है और प्यार की तलाश में होता है।
अमरीश पुरी की 14वीं पुण्य तिथि पर बेटे वर्धान ने उनसे किया ये वादा, बताया कैसा था उनसे रिश्तास्मिता पाटिल पुण्यतिथि: टीवी एंकर से बनीं एक्टर, महज 31 की उम्र में इस वजह से चल बसीं
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk