बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और चार हज़ार से ज़्यादा फ्लाइटें रद्द की जा चुकी हैं.
बर्फ़ीली हवाओं के कारण कनाडा के शहर टोरंटो में तापमान शून्य से 29 डिग्री सेल्सियस नीचे तक गिर गया है जबकि क्यूबेक शहर में पारा शून्य से 38 डिग्री सेल्सियस नीचे है.
यह कई दशकों में तापमान का न्यूनतम स्तर है.
प्रशासन ने नागरिकों को अपनी सुरक्षा और सड़कों से बर्फ़ हटाने में दिक्क़त न होने के लिए घरों के भीतर रहने की हिदायत दी है.
एक जनवरी को न्यूयॉर्क का मेयर पद संभालने वाले बिल डे ब्लासियो का कहना है कि शहर के सफ़ाई कर्मचारियों के सराहनीय कार्य से शहर की अधिकतर सड़कों से बर्फ़ हटा दी गई है.
उन्होंने बताया, "हम घरों के भीतर रहकर उनकी मदद कर सकते हैं. यदि बाहर निकलना बहुत ज़रूरी न हो, तो लोग घरों के भीतर ही रहें."
यात्री ट्रेनों की सेवाएं कम
न्यूयॉर्क के कुछ महत्वपूर्ण मार्गों को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है जबकि यात्री ट्रेनों की सेवाएं कम की गई हैं.
पड़ोसी राज्यों कनेक्टिकट, मैसाचुसेट्स और न्यूजर्सी में ग़ैरज़रूरी सेवाओं के कर्मचारियों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है.
पूर्वी अमरीका में बर्फ़बारी कम ज़रूर हुई है लेकिन दक्षिणी मेसाचुसैट्स राज्य के नानटुकेट इलाक़े के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.
शुक्रवार को मैसाचुसेट्स के गवर्नर डेवल पेट्रिक ने बताया था कि बोस्टन के लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं.
हालाँकि बेहद कम तापमान के कारण उन्होंने स्थानीय लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी थी.
समूचे इलाक़े में शनिवार को भी तापमान बेहद कम रहने की आशंका है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ शुक्रवार को शहर के सेंट्रल पार्क में छह इंच तक बर्फ़ पड़ी थी.
बोस्टन भी बुरी तरह प्रभावित रहा था और स्कूल बंद रहे थे.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़ बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण अब तक 11 लोगों की मौत की सूचना है.
कनाडा के पूर्वी इलाक़ों में तापमान बेहद नीचे गिर गया है और कुछ इलाक़ों में यह शून्य से 35 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे है. अटलांटिक प्रांत में बर्फ़ीली हवाएं चल रही हैं.
शुक्रवार को टोरंटो का तापमान शून्य से 24 डिग्री सेल्सियस था, जो पिछले नौ साल में सबसे कम माना गया है.
International News inextlive from World News Desk