सर्च फीचर लॉन्च किया
जी हां अब फोटो शेयरिंग मोबाइल सर्विस स्नैपचैट ऐप को काफी समय से फेसबुक और ट्वीटर से चुनौतियां मिल रही हैं। जिसके चलते वह लगातार नए-नए फीचर लॉन्च कर रहा है। अब उसने हाल ही में अपना एक सर्च फीचर लॉन्च किया है। जिससे अब उसके इस सर्च फीचर की वजह से फोटोज और वीडियो देखना बेहद आसान होगा। इतना ही नहींइससे यूजर्स जो लोग उनकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है उनके भी फोटो और वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा अब इस पर यूजर्स स्पोर्ट्स गेम्स, बड़े इवेंट्स व आसपास के बार के बारे में भी सर्च कर सकते हैं।
एक आसान सा कीवर्ड
इसके अलावा इस पर मौसम के बारे में भी सर्च किया जा सकता है। हालांकि इसे यूजर्स के हिसाब से इजी बनाने के लिए कंपनी एक सर्च की वर्ड बनाने की दिशा में प्रयासरत है। जिससे एक कीवर्ड डालने से आसपास के एरियाज के बड़े इवेंट्स दिख जाएं। ऐसे में वहीं स्नैपचैट के इस फीचर को लेकर कहा जा रहा है कि यह भी हो सकता है बहुत जल्द फेसबुक पर ऐड हो जाए। ऐसा इसलिए माना जा रहा है फेसबुक के कुछ फीचर को स्नैपचैट के फीचर की कॉपी माना जा रहा है। जिसमें उसका बीते सप्ताह आया स्टोरी फीचर भी स्नैपचैट का क्लोन कहा जा रहा है।Technology News inextlive from Technology News Desk