चीन के यूलिप में हुआ दो सिर वाले कोबरा का जन्‍म

दक्षिण चीन के यूलिप नाम के इलाके में एक पुराने सांप पालने वाले हुआंग पान के घर पर इस दो सिर वाले कोबरा का जन्‍म हुआ है। एक रोज जब वे अपने घर में बने सांप पालने वाले स्‍थान की सफाई कर रहे थे तो उन्‍होंने देखा कि वहां ये दो सिर वाला सांप मौजूद है। यह करीब 20 सेंटीमीटर लंबा और गहरे भूरे रंग का है। इसके दोनों सिर सब तरफ अलग अलग घूम सकते हैं।

10 दिन तक बिना खाए पिए रहा कोबरा

ये सांप हुआंग के पास करीब 10 दिन रहा पर उसने ना तो कुछ खाया और ना ही पिया। वो अपनी केंचुली भी बदल चुका है। ऐसे में हुआंग ने फैसला किया कि उसे स्‍थानीय चिड़िया घर के हवाले कर दिया जाए ताकि ये कुछ खा पी सके और उसकी सही देख भाल हो सके। पता चला है सही परिस्‍थितियों में ये सांप 15 से 20 साल तक जीवित रहते हैं। अब ये कोबरा स्‍थानीय नान्निंग जू में सुरक्षित है। चीन में साप के पालने का प्रचलन काफी ज्‍यादा है।

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk