कानपुर। केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी कल पुणे में आयोजित 'वर्ड्स काउंट महोत्सव' में शामिल हाेने पहुंची थी। इस दाैरान उन्होंने अपने राजनीति से सन्यास लेने का खुलासा किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी कई साल तक राजनीति में रहेंगे।
खुद को भाग्यशाली समझती हैं स्मृति ईरानी
इतना ही नहीं इस दाैरान स्मृति ईरानी ने बीजेपी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि वह खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हैं क्यों कि उन्हें वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं के साथ काम करने का अवसर मिला। इसके साथ ही ईरानी ने कार्यक्रम में विदेश मंत्री का सुषमा स्वराज और लोकसभा अध्यक्ष व इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन जैसी महिला राजनेताओं की प्रशंसा की।
National News inextlive from India News Desk