डिजाइन: 
इस स्मार्टफोन में 5.5-inch की डिस्प्ले दी गयी है. जो माइक्रोमैक्स यू यूरेका, जियाओमी और रेडिमी नोट 4जी जैसे ब्रांड को टक्कर देने वाला है. माइक्रोमैक्स यू यूरेका, जियाओमी और रेडिमी नोट स्मार्टफोन की तुलना में यह काफी पतला और हल्का है. इसके रियर कवर में लगा ऑनर का लोगो आसानी से हटाया जा सकता है. इसमें लगा प्लास्िटक काफी मजबूत है न कि लेनेवो A6000 जैसा तार तार होने वाला. इसके कवर को खोलते ही आपको डुअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड काफी ऑप्शन मिलेगा. इसकी बैटरी भी रिमूवलेबल नहीं है. वहीं रियर के दूसरी तरफ LED flash के साथ कैमरा दिया गया है. जो कि बायीं ओर टॉप पर कोने में हैं. वहीं फोन के फ्रंट में डिस्प्ले के लिये काफी प्रोटेक्शन दिया गया है. स्क्रीन पर मैग्नेट टच है जिससे स्क्रीन पर फिंगर प्रिंट को आसानी से साफ किया जा सकता है. इसके अलावा इसके टॉप पर ईयरपीस स्पीकर, सेंसर, और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके बाद इसके बेस में होम, बैक, मेन्यू ऑप्शन का ट्रैंगल दिया गया है. इस स्मार्टफोन में लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग अपग्रेडेबल होगा. यह फोन 8.7mm पतला है. इसमें वॉल्यूम रॉकर और पॉवर स्टैंडबाई दायीं ओ
है और एज का बायीं ओर का एरिया साफ है. शीर्ष पर आने के लिये इसका 3.5mm का ऑडियो जैक काफी शानदार है. इसके अलावा इसमें माइक्रो यूएसबी, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर सेक्शन इसके साइड में है. कुल मिलाकर इस फोन की क्वालिटी काफी अच्छी है.


फीचर और बैटरी:  
हुवाई ने ऑनर 4x के लिये बजट सेग्मेंट को टारगेट किया है. 1.2 GHz के क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में 2GB रैम दी है. इसके अलावा इसमें इंटरनल मेमोरी की बात करें तो ये फोन 8GB मेमोरी देता है जो 4.05GB तक यूजर्स के लिये फ्री है. इसके अलावा 32GB तक मेमोरी बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन का कैमरा भी काफी अच्छा है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसके अलावा, इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो HD है. कनेक्टिविटी के मामले में ये स्मार्टफोन 2G, 3G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई  हैं. इस फोन की बैटरी भी काफी जबर्दस्त है. इसमें 3000एमएएच की नॉन रिमूवल बैटरी दी गयी है. इस फोन की बैटरी की लाइफ अच्छी है. यह लगातार 19 घंटे तक का टॉक टाइम देगी. जो कि काफी शानदार क्वालिटी है. इसमें डायरेक्ट मेनू से अल्ट्रापॉवर सेविंग मोड से डायरेक्ट शार्टकट मेनू भी कनेक्ट रहता है.

अलग ऐप्स:
हुवाई ऑनर 4x 3.0 यूजर इंटरफेस के साथ आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.4.4 में टॉप पर है. इसके पहले आयी कई चाइनीच कंपनियां जियाओमी, ओप्पों और जियोनी में यह ऐप नहीं था. इसके अलावा थीम पर आइकॉन घूमता रहता था जिसे आप अपनी सुविधा के मुताबिक हटा सकते थे. कई एज फोन्स में देखा गया है कि थीम और फोन मैनेजर में फोन एक्सलेटर, हैरसमेंट फिल्टर, पॉवर सेविंग, ट्रैफिक मैनेजर, नोटिफिकेशन मैनेजर ऐप लॉक होने पर भी शो होते थे. इसके अलावा इस फोन के टूल फोल्डर में भी काफी अच्छी क्वालिटी दी गयी है जैसे, मिरर, मैग्नीफायर, नोटपैड, टॉर्च, रिकॉर्डर, एफएम, बैकअप आदि. इसके फोन मैनेजर ऐप में नोटिफिकेशन डॉअर, थी ऐप, और थीम ऐप कस्टमाइजेशन ऑप्शन में दिया गया है. इसकी लॉक स्क्रीन स्लाइडर के तौर पर काम करेगी. जिसमें कैमरा, कैलकुलेटर, वाइस रिकॉर्डर, एक्सेस किये जा सकते हैं. इसके आलवा इसके  स्क्रीन शॉट में प्रिव्यू इमेज और इमेज इडिट ऑप्शन दिया गया है. जिससे की उसे ऑनस्पॉट स्क्रीन शॉट में शेयर किया जा सके. हालांकि ये सारे ऑप्शन जियाओमी के MIUI में दिये गये हैं.


परफार्मेंस:
हालांकि इस फोन की परफार्मेंस 10,000 रुपये की कीमत के स्मार्टफोन में काफी अच्छी है. फोन की सेल क्वालिटी इयरपीस स्पीकर के साथ काफी अच्छी है. यूजर्स इंटरफेस की क्वालिटी इसे सबसे हटकर दिखाती है. हालांकि जब इस फोन का बेंचमार्क टेस्ट हुआ तब यह सामने आया कि हुवाई ऑनर 4x दूसरे चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन से काफी हद तक मैच करता है. इसका सपोर्टिंग सिस्टम और प्रोसेसर रैम आदि लेनेवो A6000 ओर रेडिमी 2 से मिलता है. इस फोन की वाडियो क्वालिटी और स्पीकर भी अच्छे हैं. जिन्हें बिना ईयरफोन के आसानी से देखा जा सकता है. हालांकि इसमें स्पीकर वन साइड पर ही हैं जिससे फोन काफी तेज बजता है. इसकी वाल्यूम ऑप्शन को गेम आदि खेलते समय distortion करने को कोई लेवल नहीं है. यह बिल्कुल Asphalt 8 काम करेगा.


निष्कर्ष:
हुवाई ऑनर 4x में 5.5-इंच की 1280 x 720 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गयी है. इसकी डिस्प्ले बिना किसी प्रोटेक्िटंग के दी गयी है. इसका डिस्प्ले काफी शार्प है. हालांकि इसका sunlight legibility आटो ब्राइटनेस मोड होने पर अच्छा नहीं है. इसमें मूवी देखने का ऑप्शन ठीक है लेकिन डार्क सींस में काफी रिफलेक्िटवल होगा. इसके अलावा इसका 13 मेगा पिक्सेल कैमरा भी काफी अच्छा है और इसमें फ्रंट में 2 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है. इसके कैमरा का रेजुलेशन भी काफी हाई है. कैमरा मिनिमल इंटरफेस वाला है जो काफी हद तक जियाओमी एमआई Mi 4 से मिलता है. हुवाई ऑनर 4x की इमेज क्वालिटी भी मेडिक्योर है. इसके और भी कई सारे फीचर्स पैनोरामा, एचडीआर, आडियो नोट, बेस्ट फोटो, वाटरमार्क आदि ऑप्शन दूसरे स्मार्टफोंस में भी मिल रहे हैं. हुवाई ऑनर अभी हाल ही 4G फैबलेट सेग्मेंट में शामिल हुआ है. ऐसे में अगर यह फोन काफी अच्छा साबित हो सकता है तो जियाओमी, रेडमीनोट 4G ओर यूयूरेका भी कम नहीं हैं. जियाओमी जहां 9,999 रुपये में वहीं यूयूरेका 8,999 में भी ठीक है. इनसबके आगे हुवाई ऑनर 4x की कीमत Rs 10,499 रुपये है. जिससे ऑप्शन और ऐप पर भी देखें तो ये दूसरे फोन भी काफी अच्छे हैं. 10,000 रुपये तक की कीमत में मार्केट में हुवाई ऑनर 4x के अलावा दूसरे फोन देखे जा सकते हैं. जो आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं.

 

डिजाइन: 
इस स्मार्टफोन में 5.5-inch की डिस्प्ले दी गयी है. जो माइक्रोमैक्स यू यूरेका, जियाओमी और रेडिमी नोट 4जी जैसे ब्रांड को टक्कर देने वाला है. माइक्रोमैक्स यू यूरेका, जियाओमी और रेडिमी नोट स्मार्टफोन की तुलना में यह काफी पतला और हल्का है. इसके रियर कवर में लगा ऑनर का लोगो आसानी से हटाया जा सकता है. इसमें लगा प्लास्िटक काफी मजबूत है न कि लेनेवो A6000 जैसा तार तार होने वाला. इसके कवर को खोलते ही आपको डुअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड काफी ऑप्शन मिलेगा. इसकी बैटरी भी रिमूवलेबल नहीं है. वहीं रियर के दूसरी तरफ LED flash के साथ कैमरा दिया गया है. जो कि बायीं ओर टॉप पर कोने में हैं. वहीं फोन के फ्रंट में डिस्प्ले के लिये काफी प्रोटेक्शन दिया गया है. स्क्रीन पर मैग्नेट टच है जिससे स्क्रीन पर फिंगर प्रिंट को आसानी से साफ किया जा सकता है. इसके अलावा इसके टॉप पर ईयरपीस स्पीकर, सेंसर, और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके बाद इसके बेस में होम, बैक, मेन्यू ऑप्शन का ट्रैंगल दिया गया है. इस स्मार्टफोन में लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग अपग्रेडेबल होगा. यह फोन 8.7mm पतला है. इसमें वॉल्यूम रॉकर और पॉवर स्टैंडबाई दायीं ओर है और एज का बायीं ओर का एरिया साफ है. शीर्ष पर आने के लिये इसका 3.5mm का ऑडियो जैक काफी शानदार है. इसके अलावा इसमें माइक्रो यूएसबी, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर सेक्शन इसके साइड में है. कुल मिलाकर इस फोन की क्वालिटी काफी अच्छी है.


फीचर और बैटरी:  
हुवाई ने ऑनर 4x के लिये बजट सेग्मेंट को टारगेट किया है. 1.2 GHz के क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में 2GB रैम दी है. इसके अलावा इसमें इंटरनल मेमोरी की बात करें तो ये फोन 8GB मेमोरी देता है जो 4.05GB तक यूजर्स के लिये फ्री है. इसके अलावा 32GB तक मेमोरी बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन का कैमरा भी काफी अच्छा है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसके अलावा, इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो HD है. कनेक्टिविटी के मामले में ये स्मार्टफोन 2G, 3G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई  हैं. इस फोन की बैटरी भी काफी जबर्दस्त है. इसमें 3000एमएएच की नॉन रिमूवल बैटरी दी गयी है. इस फोन की बैटरी की लाइफ अच्छी है. यह लगातार 19 घंटे तक का टॉक टाइम देगी. जो कि काफी शानदार क्वालिटी है. इसमें डायरेक्ट मेनू से अल्ट्रापॉवर सेविंग मोड से डायरेक्ट शार्टकट मेनू भी कनेक्ट रहता है.


जियोनी में ऐप नहीं
हुवाई ऑनर 4x 3.0 यूजर इंटरफेस के साथ आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.4.4 में टॉप पर है. इसके पहले आयी कई चाइनीच कंपनियां जियाओमी, ओप्पों और जियोनी में यह ऐप नहीं था. इसके अलावा थीम पर आइकॉन घूमता रहता था जिसे आप अपनी सुविधा के मुताबिक हटा सकते थे. कई एज फोन्स में देखा गया है कि थीम और फोन मैनेजर में फोन एक्सलेटर, हैरसमेंट फिल्टर, पॉवर सेविंग, ट्रैफिक मैनेजर, नोटिफिकेशन मैनेजर ऐप लॉक होने पर भी शो होते थे. इसके अलावा इस फोन के टूल फोल्डर में भी काफी अच्छी क्वालिटी दी गयी है जैसे, मिरर, मैग्नीफायर, नोटपैड, टॉर्च, रिकॉर्डर, एफएम, बैकअप आदि. इसके फोन मैनेजर ऐप में नोटिफिकेशन डॉअर, थी ऐप, और थीम ऐप कस्टमाइजेशन ऑप्शन में दिया गया है. इसकी लॉक स्क्रीन स्लाइडर के तौर पर काम करेगी. जिसमें कैमरा, कैलकुलेटर, वाइस रिकॉर्डर, एक्सेस किये जा सकते हैं. इसके आलवा इसके  स्क्रीन शॉट में प्रिव्यू इमेज और इमेज इडिट ऑप्शन दिया गया है. जिससे की उसे ऑनस्पॉट स्क्रीन शॉट में शेयर किया जा सके. हालांकि ये सारे ऑप्शन जियाओमी के MIUI में दिये गये हैं.


परफार्मेंस:
हालांकि इस फोन की परफार्मेंस 10,000 रुपये की कीमत के स्मार्टफोन में काफी अच्छी है. फोन की सेल क्वालिटी इयरपीस स्पीकर के साथ काफी अच्छी है. यूजर्स इंटरफेस की क्वालिटी इसे सबसे हटकर दिखाती है. हालांकि जब इस फोन का बेंचमार्क टेस्ट हुआ तब यह सामने आया कि हुवाई ऑनर 4x दूसरे चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन से काफी हद तक मैच करता है. इसका सपोर्टिंग सिस्टम और प्रोसेसर रैम आदि लेनेवो A6000 ओर रेडिमी 2 से मिलता है. इस फोन की वाडियो क्वालिटी और स्पीकर भी अच्छे हैं. जिन्हें बिना ईयरफोन के आसानी से देखा जा सकता है. हालांकि इसमें स्पीकर वन साइड पर ही हैं जिससे फोन काफी तेज बजता है. इसकी वाल्यूम ऑप्शन को गेम आदि खेलते समय distortion करने को कोई लेवल नहीं है. यह बिल्कुल Asphalt 8 काम करेगा.


निष्कर्ष:
हुवाई ऑनर 4x में 5.5-इंच की 1280 x 720 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गयी है. इसकी डिस्प्ले बिना किसी प्रोटेक्िटंग के दी गयी है. इसका डिस्प्ले काफी शार्प है. हालांकि इसका sunlight legibility आटो ब्राइटनेस मोड होने पर अच्छा नहीं है. इसमें मूवी देखने का ऑप्शन ठीक है लेकिन डार्क सींस में काफी रिफलेक्िटवल होगा. इसके अलावा इसका 13 मेगा पिक्सेल कैमरा भी काफी अच्छा है और इसमें फ्रंट में 2 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है. इसके कैमरा का रेजुलेशन भी काफी हाई है. कैमरा मिनिमल इंटरफेस वाला है जो काफी हद तक जियाओमी एमआई Mi 4 से मिलता है. हुवाई ऑनर 4x की इमेज क्वालिटी भी मेडिक्योर है. इसके और भी कई सारे फीचर्स पैनोरामा, एचडीआर, आडियो नोट, बेस्ट फोटो, वाटरमार्क आदि ऑप्शन दूसरे स्मार्टफोंस में भी मिल रहे हैं. हुवाई ऑनर अभी हाल ही 4G फैबलेट सेग्मेंट में शामिल हुआ है. ऐसे में अगर यह फोन काफी अच्छा साबित हो सकता है तो जियाओमी, रेडमीनोट 4G ओर यूयूरेका भी कम नहीं हैं. जियाओमी जहां 9,999 रुपये में वहीं यूयूरेका 8,999 में भी ठीक है. इनसबके आगे हुवाई ऑनर 4x की कीमत Rs 10,499 रुपये है. जिससे ऑप्शन और ऐप पर भी देखें तो ये दूसरे फोन भी काफी अच्छे हैं. 10,000 रुपये तक की कीमत में मार्केट में हुवाई ऑनर 4x के अलावा दूसरे फोन देखे जा सकते हैं. जो आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk