माउस ट्रैप मशीन चूहा फंसने पर वाईफाई द्वारा भेजेगी संदेश
4G इंटरनेट के युग में जब तक लोगों को आजकल इंटरनेट और वाईफाई से कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया है, तभी तो एक कंपनी वाईफाई से लैस चूहा पकड़ने की मशीन लेकर बाजार में आ गई है। जी हां वेकफील्ड टेक्नोलॉजी नाम की एक कंपनी ने हाल ही में एक ऐसा माउस ट्रैप टूज इजाद किया है, जिसमें लगी है एक वाईफाई डिवाइस, जो ठीक उसी समय इसके ओनर के स्मार्टफोन पर एक संदेश भेजती है, जैसे ही कोई चूहा इस ट्रैप में फंस जाता है। यूं तो बहुत सारे लोगों के लिए यह बेतुकी डिवाइस है, लेकिन सच तो यह है कि जो लोग चूहों के आतंक से आजिज आ चुके हैं, वो जानते हैं कि चूहा पकड़ना कितना मुश्किल काम है। ऐसे लोगों के लिए यह माउस ट्रैप किसी वरदान से कम भी नहीं है।
स्मार्टफोन चार्ज करते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वर्ना अंजाम करेगा परेशान!
Cheese जैसी दिखता है माउस ट्रैप मशीन का मोशन सेंसर
बता दें के इस माउस ट्रैप टूल में लगी है एक मोशन सेंसर डिवाइस जो चूहे और मशीन दोनों की एक्टीविटी ट्रैक करती है। सबसे मजेदार बात तो यह है कि इस माउस ट्रैप का मोशन सेंसर बिल्कुल चीज जैसा नजर आता है। इसे देखकर हर चूहा खुश हो जाता है और उसे खाने के लिए दौड़ पड़ता है, लेकिन जैसे ही वो इस ट्रैप में फंसता है, वैसे ही यह मोशन सेंसर संबंधित व्यक्ति के स्मार्टफोन ऐप पर एक नोटिफिकेशन भेजता है कि आपका एक शिकार पकड़ लिश गया है। इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि यह ट्रैप कितना हाईटेक है।
टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स जो आज किसी काम के नहीं रहे! खरीदने से पहले सोचना हजार बार
Technology News inextlive from Technology News Desk