ऑनलाइन नीलामी हुई
सफेद और सिल्वर बॉक्स में रखे इस केक स्लाइस की ऑनलाइन नीलामी की गई. बॉक्स के ऊपर लगे एक कार्ड में वेल्स के प्रिंस और प्रिंसेस की ओर से ग्रीटिंग मैसेज भी लिखा हुआ था. नीलामी करने वाले हाउस के स्पोक्सपर्सन सैम हेलर ने बताया कि इस स्लाइस को खरीदने वाला एक प्राइवेट कलेक्टर है.

इस केक को खाना नहीं!

सैम हेलर के मुताबिक हालांकि केक का टुकड़ा ओरिजनल वैक्स पेपर में लपेटा हुआ था लेकिन फिर भी इसे खाना ठीक नहीं होगा. केक खरीदने वाले शख्स को 33 साल पुराने इस हिस्टोरिकल केक स्लाइस खाने से मना किया है.उन्होंने बताया कि इस रॉयल केक को इकट्टा करने वाले लोगों का एक छोटा लेकिन डेडिकेडेट ग्रुप है. कुछ लोगों ने ब्रिटेन की क्वीन विक्टोरिया (जिनकी शादी 1840 में हुई थी ) के समय के केक भी खरीद रखे हैं.


Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk