स्काईप एप का लेटेस्ट अपडेट
स्काईप ने अपने एप को अपडेट करते हुये नया फीचर्स एड किया है. कंपनी ने इसमें पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर्स को जोड़ा है. हालांकि स्काईप का यह अपडेट एंड्रायड टैबलेट में पहले से ही मौजूद था. कंपनी ने अब इसे एंड्रायड स्मार्टफोन के लिये उतार दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने स्काईप एप को एंड्रायड यूजर्स के लिये अपडेट कर दिया है.

क्या करेगा यह फीचर्स

अब अगर इस नये फीचर्स की बात करें, तो इसमें यूजर्स टेक्स्ट को इंस्टेंट मैसेज में फॉर्मेट कर सकते हैं. इसके अलावा यह फीचर्स आपको आईफोन स्काईप यूजर्स द्वारा भेजी गई फोटो को एंड्रायड फोन में रिसीव कर सकता है. हालांकि रिपोर्ट का यह भी कहना है कि Microsoft Office Online स्काईप यूजर्स को डाक्यूमेंट्स में चैट करने की सुविधा देगा. कंपनी का यह नया फीचर्स डाक्यूमेंट चैट कहलाता है. जिसकी मदद से यूजर अपने डाक्यूमेंट पर काम भी कर सकता है और इसके साथ ही किसी से भी चैट कर सकता है. फिलहाल एंड्रायड स्मार्टफोन और टैबलेट में स्काईप एप मौजूद होने से इसके यूजर्स को काफी सहूलियत भी हो गई है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk