जरूरत से ज्यादा टाइट कपड़े हमारे अंगों और उनमें खून के प्रवाह को पहुंचाने से रोकते हैं। इससे हमारे अंग खराब हो सकते हैं। एक स्टडी के अनूसार डॉक्टरों का कहना है कि तंग जींस पहनने से मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को गंभीर नुकसान हो सकता है। इस बारे में हुई रिसर्च से पता चला है कि टाइट जींस पहनने से वेजाइनल यीस्टं इंफेक्शन, ब्लैबडर इंफेक्शन और पैरों में खून जमने जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।

ये सारी जानकारी सामने आई एक ऑस्ट्रेलियन महिला के पूरे दिन स्किनी जीन्स पहनने के बाद उसके पैर की मांसपेशियां सिकुड़ने और पैरों में रक्त संचालन बाधित होने की समस्या के चलते अस्पताल पहुंच जाने के बाद। ऑस्ट्रेलिया के रॉयल एडिलेड अस्पताल में आए इस केस के बाद न्यूरोलॉजी यूनिट के एसोसिएट प्रोफेसर थॉमस एडमंड किंबर ने इसे काफी गंभीरता से लिया और इसपर एक केस स्टडी बनाई जिसे ऑनलाइन जर्नल में प्रकाशित किया गया।

Skinny jeans

इस स्टडी में बताया गया है कि टाइट जींस से नर्व्स और टांगों की मसल्स पर बुरा असर पड़ता है। बहुत ज्यादा चिपकी हुई जींस पहनने से मोटे होने का खतरा भी बढ़ जाता है। टाइट जींस से मसल्स ढीले पड़ जाते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर जांघ, हिप्स और पेट पर पड़ता है। स्टडी में कहा गया है कि अगर आप टाइट जींस को पहनकर घंटों बैठे हुए हैं, तो ये ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है।

ऐसा ही इस महिला के साथ हुआ उसकी हालत इतनी बुरी हो गई कि उसकी पिंडलियों में सूजन आ गई और उसके पैर पूरी तरह से सुन्न पड़ गए। इसके बाद वो बेहोश होकर गिर पड़ी। अस्पताल में भी डॉक्टरों को जींस उतारने में इतनी दिक्कत आई कि उन्हें जींस काटनी पड़ गई। बताया जा रहा है कि काफी देर टाइट जींस में रहने की वजह से पैर की मांसपेशियों तक खून का प्रवाह रुक गया और सूजन आ गई। यहां तक कि वो चलेन और खड़ी रहने के भी काबिल नहीं रही थी।

 

inextlive from News Desk